Header Ads

Drew Mcintyre के WWE करियर का अंत? चैंपियनशिप मैच हारने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म, सच्चाई का हुआ खुलासा

Dream Mcintyre WWE Future Update: WWE Saturday Night’s Main Event में ड्रू मैकइंटायर को करारी हार मिली. उन्होंने कोडी रोड्स का सामना किया था, जहां उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है और सभी ये बोल रहे हैं कि मैकइंटायर ने टाइटल मैच हारने के बाद WWE छोड़ दिया है. अब इस अफवाह के पीछे की सच्चाई का खुलासा हो गया है.

ड्रू मैकइंटायर के WWE फ्यूचर पर अपडेट

पिछले काफी सालों से ड्रू मैकइंटायर लगातार वर्ल्ड टाइटल मैचों में हार रहे हैं. फैंस उनकी खराब बुकिंग से परेशान हैं और उन्हें अच्छा करते हुए देखना चाहते हैं. Saturday Night’s Main Event में भी मैकइंटायर को निराशा हाथ लगी, जब उन्हें कोडी रोड्स ने WWE टाइटल मैच में हरा दिया. इसके बाद से अफवाहें चल रही है कि मैकइंटायर खुश नहीं हैं और कंपनी छोड़ रहे हैं. फाइटफुल सिलेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रू मैकइंटायर के WWE कॉन्ट्रैक्ट में दो साल बचे हैं और इसका अंत WrestleMania 2028 के करीब होगा. ऐसे में मैकइंटायर के अभी WWE छोड़कर जाने की अफवाह पूरी तरह से गलत है.

ये भी पढ़ें:- 199 दिन बाद दिग्गज ने WWE में आकर अपने बेटे को सिखाया सबक, रस्सी के बीच में लटकाकर पैर से की कुटाई

कौन होगा ड्रू मैकइंटायर का अगला शिकार?

ड्रू मैकइंटायर की जिस तरह से Saturday Night’s Main Event में हार हुई है, ऐसा लग रहा है कि वो कुछ महीनों तक ब्रेक पर रहेंगे. मैकइंटायर वापसी के बाद जेकब फाटू के साथ अपनी स्टोरी आगे बढ़ा सकते हैं. मैकइंटायर के साथ उनका नंबर 1 कंटेंडरशिप मैच होने वाला था लेकिन फाटू पर किसी मिस्ट्री स्टार ने अटैक किया था.

फाटू की वापसी के बाद मैकइंटायर उनपर दोबारा हमला करते हुए बता सकते हैं कि उन्होंने ही फाटू की हालत बिगाड़ी थी. इसके बाद दोनों के बीच स्टोरी देखने को मिल सकती है. मैकइंटायर और फाटू हार्ड हिटिंग स्टार हैं और उन्हें किसी बड़े इवेंट में आमने-सामने देखना सही मायने में बेहद खास साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- ‘मेरे दिन खत्म’- WWE चैंपियनशिप रिटेन करने के बाद अचानक ऐसा क्यों बोल गए Cody Rhodes?

The post Drew Mcintyre के WWE करियर का अंत? चैंपियनशिप मैच हारने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म, सच्चाई का हुआ खुलासा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.