‘बुमराह अकेले नहीं सिकंदर’ वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान
T20 World Cup 2024 का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। रोमांच से भरे इस मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच के बाद से ही क्रिकेट जगत में जसप्रीत बुमराह की सराहना की जा रही है। इस बीच साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह की तारीफ तो की है। लेकिन बुमराह के अलावा भी उन्होंने अन्य गेंदबाजों को टीम की जीत का क्रेडिट दिया है।
बुमराह की क्लास नंबर-1
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी इमरान ताहिर ने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की। इमरान ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में क्लास है। इसमें कोई भी शक नहीं है। वह शानदार गेंदबाज हैं, उनकी गेंद पर रन बना पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है।
Favorite picture of Jasprit Bumrah. Iconic. pic.twitter.com/Q0toCtzflB
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) July 7, 2024
बुमराह अकेले नहीं सिकंदर
इमरान ताहिर ने कहा कि भारत वर्ल्ड चैंपियन बना है तो इसमें सिर्फ जसप्रीत बुमराह का योगदान नहीं है। इसमें अर्शदीप सिंह और स्पिन गेंदबाजों का भी बड़ा योगदान है। इन गेंदबाजों ने दूसरी छोर से कसी हुई गेंदबाजी की है। इसका फायदा जसप्रीत बुमराह को भी मिला है। विपक्षी टीम के बल्लेबाज अगर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रन बनाने के लिए तरस रहे थे तो दूसरी छोर से भी दूसरा गेंदबाज वैसी ही गेंदबाजी कर रहा था। ऐसे में जब बुमराह के खिलाफ शॉट खेलने की कोशिश होगी तो विकेट भी गिरेंगे और मैच भी पलटेगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: तीसरे मैच की Playing 11 में कितने बदलाव, WC चैंपियन खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल
भारत के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
इमरान ताहिर ने कहा कि भारत के पास मौजूदा समय में सबसे आक्रमक गेंदबाजी है। भारतीय टीम के गेंदबाजों में जो आक्रमणता नजर आती है वह कमाल की है। इस वर्ल्ड कप में कई मुश्किल समय भी टीम इंडिया पर आए थे लेकिन गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन के दम पर मैच का रुख पलट दिया। यही वजह है कि भारत इस टूर्नामेंट का खिताब जीतकर विश्व विजेता बना।
ये भी पढ़ें:- ‘और यहां से पलट गया था पूरा मैच’…डेल स्टेन ने बताया फाइनल में कहां पलटी बाजी
ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर और श्रीलंका दौरे को लेकर BCCI करने वाली है बड़ा ऐलान, फैंस को है बेसब्री से इंतजार
The post ‘बुमराह अकेले नहीं सिकंदर’ वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment