Header Ads

UAE vs QAT: 10 खिलाड़ी एक साथ हुए रिटायर्ड आउट, 17 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता, ऐसा अजूबा पहले कभी नहीं हुआ!

UAE vs QAT: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप एशिया रीजन क्वालिफायर के 6वें मैच में कतर महिला टीम और कतर महिला टीम आमने सामने थीं। इस मैच में ऐसा कारनामा हुआ जो आजतक क्रिकेट में नहीं हुआ होगा। यूएई के 10 बल्लेबाज 0 रन पर रिटायर्ड आउट हो गए। इसके बाद भी यूएई ने 163 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में यूएई की ओर से 9 बल्लेबाज और कतर की ओर से 8 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। आइए डालते हैं खेले गए मुकाबले पर एक नजर!

0 रन पर आउट हुए 10 खिलाड़ी

इस मैच में यूएई पहले बल्लेबाजी कर रही थी। टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 रन बना लिए थे। इसके बाद यूएई क्रिकेट टीम ने खराब मौसम की वजह से अपने सभी बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया। हालांकि टी-20 प्रारूप में पारी घोषित करने का नियम नहीं होता है। ऐसे में इस मैच में सभी खिलाड़ी पैड पहनकर मैदान पर पहुंचे और खुद को रिटार्यड आउट करने का फैसला किया।

क्रिकेट में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला, जब एक ही टीम के 11 बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो गए। लेकिन यूएई की टीम ने ऐसा कारनामा भी किया और मैच को अपने नाम कर लिया।

29 रनों पर सिमट गई कतर

वहीं 20 ओवर में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कतर की टीम 29 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। कतर के 8 बल्लेबाजों ने खाता तक नहीं खोला। कतर की ओर से रिजफा बानो इमैनुएल ने 29 गेंदों में 20 रन बनाए। इसके अलावा एंजेलिन मारे ने 5 और शाहरीन बहादुर ने 2 रन बनाए। इसके अलावा कतर के 8 बल्लेबाज 0 पर आउट हो गए।

The post UAE vs QAT: 10 खिलाड़ी एक साथ हुए रिटायर्ड आउट, 17 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता, ऐसा अजूबा पहले कभी नहीं हुआ! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.