Header Ads

IPL 2025 को फिर से शुरू करने की तैयारी, इन 3 शहर में खेले जाएंगे बचे 16 मैच

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि अब ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के शेष मैचों के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बचे हुए सभी मैच दक्षिण भारत में आयोजित होंगे। जिसमें बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को शामिल किया गया है।

आईपीएल 2025 में अब तक 57 मैच खेले जा चुके हैं। 58वां मुकाबला 8 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, लेकिन भारत पाकिस्तान तनाव के बीच ये मुकाबला बीच में रोक दिया गया था और बाद में मुकाबले को रद्द कर दिया गया था।

टूर्नामेंट में अब भी 12 लीग मैच बाकी हैं, उसके बाद चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। शुरू में तय था कि हैदराबाद में पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच होंगे, जबकि कोलकाता में दूसरा क्वालीफायर और फाइनल मैच खेले जाएंगे।

 

The post IPL 2025 को फिर से शुरू करने की तैयारी, इन 3 शहर में खेले जाएंगे बचे 16 मैच appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.