Header Ads

विराट कोहली की जगह टेस्ट में इस बल्लेबाज को मिल सकता है मौका, रनों का लगा चुका है अंबार

Virat Kohli: रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट को लेकर बीसीसीआई को सूचित कर दिया है। अगर कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले संन्यास लेते हैं, तो टेस्ट टीम में नंबर चार का स्थान खाली हो जाएगा। ऐसे में विराट कोहली की जगह पर किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा। अब ये सवाल क्रिकेट के गलियारों में गूंजने लगा है। हालांकि विराट की जगह पर एक धांसू बल्लेबाज को मौका मिल सकता है, जिसने प्रथम श्रेणी में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

इस अहम पोजिशन के लिए चयनकर्ता श्रेयस अय्यर को दोबारा टीम में शामिल कर सकते हैं, जो इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। अय्यर ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था, जिसके बाद वह बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिए गए थे। लेकिन मजबूत प्रदर्शन के दम पर उन्होंने फिर से कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।

अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने दलीप ट्रॉफी की तीन पारियों में 154 रन बनाए, और रणजी ट्रॉफी में 5 मैचों में 480 रन ठोके, जिसमें उनका औसत 68.5 रहा और दो शतक भी शामिल रहे।

अब तक का टेस्ट करियर

श्रेयस अय्यर ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 36.86 की औसत से कुल 811 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, कोहली की तुलना में अय्यर का अनुभव और रिकॉर्ड कम है। कोहली का नंबर चार पर औसत करीब 50 का रहा है। अय्यर ने इस स्थान पर अब तक केवल एक ही टेस्ट खेला है। इसके बावजूद, अय्यर की हालिया फॉर्म को देखते हुए यह संभव है कि उन्हें नंबर चार की जिम्मेदारी दी जाए, और वे उस भूमिका में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

 

The post विराट कोहली की जगह टेस्ट में इस बल्लेबाज को मिल सकता है मौका, रनों का लगा चुका है अंबार appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.