आज रात होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
World Championship of Legends 2024 में आज भारतीय चैंपियंस क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान चैंपियंस टीम के साथ होगा। इस मैच में दिग्गज खिलाड़ियों से सजी हुई टीम हिस्सा लेगी। ये मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह और पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान शाहिद आफरीदी के बीच सीधी भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के कप्तान पूरी लय में नजर आ रहे हैं। अब तक दोनों टीमों ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं ऐसे में किसी एक टीम को आज हार का स्वाद चखना तय है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इंडिया चैंपियंस क्रिकेट टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को और दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को हराया है। वहीं, पाकिस्तान चैंपियंस टीम ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को हराया है। इस मैच में भारतीय चैंपियंस टीम के कप्तान युवराज सिंह पर खास नजर बनी रहेगी। युवराज ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ आतिशी पारी खेली है। वहीं, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान, यूसुफ पठान और नमन ओझा जैसे खिलाड़ियों से उम्मीद होगी कि वह टीम का स्कोर अच्छा बनाएं।
𝐁𝐫𝐮𝐭𝐞 𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫 💥 Bowlers had no answer 😷@gurkeeratmann22 💪🏻#IndiaChampions #WorldChampionshipOfLegends #OnceAChampionAlwaysAChampion #WCLIndiaChampions pic.twitter.com/eug0I7tikS
— WCL India Champions (@India_Champions) July 5, 2024
जबकि पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान, शाहिद आफरीदी, वहाब रियाज, अब्दुल रज्जाक, सोहेल तनवीर और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों पर नजर बनी रहेगी। दोनों ही टीमों को इस चैंपियनशिप के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
World Championship of Legends 2024 Points Table: Updated standings after India vs West Indies, Match 6 https://t.co/EXTmWMmJNU #TeamIndia #ICCWC23 #ICCCRICKETWORLDCUP
— Sports Worldwide (@Sportsworld0412) July 6, 2024
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियन मोहम्मद सिराज ने घर पहुंच कर किया ये काम, वायरल हो गई तस्वीर
यहां देख सकेंगे मैच
इंडिया और पाकिस्तान चैंपियंस क्रिकेट टीम के बीच ये मैच रात 9 बजे से (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स या फैनकोड पर लाइव देखा जा सकेगा।
इंडिया चैंपियंस की पूरी टीम
युवराज सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, यूसुफ पठान, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा, अंबाती रायडू और पवन नेगी
Our line-up for today 💪🏻 #WorldChampionshipOfLegends #OnceAChampionAlwaysAChampion #WCLIndiaChampions pic.twitter.com/iO15X3L4hz
— WCL India Champions (@India_Champions) July 5, 2024
पाकिस्तान चैंपियंस की पूरी टीम
यूनिस खान (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सईद अजमल, तौफीक उमर, मोहम्मद हफीज, यासिर अराफात, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, उमर अकमल और तनवीर अहमद
ये भी पढ़ें: भाई होने के नाते मुझे बहुत बुरा लगा…बोलकर भावुक हो गए कृणाल पांड्या
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को ICC की ओर से मिल सकता है तोहफा, इस दिन होगा ऐलान
ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के खिलाफ आज कौन करेगा ओपनिंग? ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
The post आज रात होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर रहेगी नजर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment