Header Ads

IPL 2025: धर्मशाला में आई श्रेयस अय्यर की आंधी, चकनाचूर हुआ सहवाग-रोहित का बड़ा रिकॉर्ड

Shreyas Iyer Breaks Virender Sehwag Record: श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रनों से मात दी। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह ने बेजोड़ खेल दिखाया और अहम योगदान दिया। टीम को कप्तान श्रेयस को भी क्रेडिट देना होगा, जिन्होंने सिर्फ 25 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। अपनी इस पारी के दौरान अय्यर ने वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

अय्यर ने अब कप्तानी करते हुए चौथी बार एक सीजन में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने सात बार कप्तान के तौर पर एक सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने पांच बार कप्तान रहते हुए एक सीजन में 400 प्लस रन बनाए हैं। अय्यर की तरह ही गौतम गंभीर, एमएस धोनी और केएल राहुल भी ऐसा चार बार कर चुके हैं, वहीं वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस और संजू सैमसन ने यह करिश्मा तीन बार किया है।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।

 

The post IPL 2025: धर्मशाला में आई श्रेयस अय्यर की आंधी, चकनाचूर हुआ सहवाग-रोहित का बड़ा रिकॉर्ड appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.