Header Ads

IND vs ZIM 1st T20: हरारे के मैदान पर गेंदबाज मचाएंगे धमाल या बल्लेबाज करेंगे धमाका? जानें कैसे होगी पिच

India vs Zimbabwe 1st T20 Match: T20 वर्ल्ड कप 2024 का खुमार अब खत्म हो गया है। अब क्रिकेट फैंस की निगाह जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही टी 20 सीरीज पर टिकी है। इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम की कमान शुभमन गिल को सौपी गई है। दोनों टीमों के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम 4.30 बजे से मैच खेला जाएगा। तो आइये जानते हैं कि इस मैच के लिए पिच कैसी रहेगी।

जानें कैसी रहेगी पिच

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। यहां की पिच पर बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आती है। ऐसे में शुरू में बल्लेबाज यहां पर बड़ा स्कोर बना सकते है। हालांकि बाद में स्पिनर्स को यहां पर टर्न मिलता है, जिस वजह से टॉस जीतने के बाद टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।

 

जानें क्या हैं आंकड़े

कुल मैच 50
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मुकाबले 29
लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत गए मैच 20
फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 152 रन
सेकंड इनिंग का एवरेज स्कोर 133 रन
हाईएस्ट स्कोर 229 (ऑस्ट्रेलिया)
लोवेस्ट स्कोर 99 (पाकिस्तान)
सबसे बड़ा चेज 194
सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर आरोन फिंच (174)

यहां देखें दोनों देशों की टीम

पहले दो टी 20 के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।

जिम्बाब्वे की टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फ़राज़, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवनाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगरावा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।

ये भी पढ़ें:- विक्ट्री परेड के बाद विराट कोहली लंदन के लिए हुए रवाना, सामने आई बड़ी वजह

ये भी पढ़ें:- IND vs ZIM: टी20 सीरीज से पहले टीम में बड़ा बदलाव, मिल गया नया कोच

The post IND vs ZIM 1st T20: हरारे के मैदान पर गेंदबाज मचाएंगे धमाल या बल्लेबाज करेंगे धमाका? जानें कैसे होगी पिच appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.