Header Ads

‘मैं हार्दिक पांड्या के लिए नहीं खेलता…’ भारत-पाक मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर ने क्यों कहा ऐसा?

India vs Pakistan: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में हैं। स्टार ऑलराउंडर भारत के लिए लगातार सफेद गेंद क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में हार्दिक ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया। बुधवार को आईसीसी ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें स्टार खिलाड़ी ने कहा कि मैं हार्दिक पांड्या के लिए नहीं खेलता हूं।

चर्चा में हार्दिक पांड्या का बयान

हार्दिक पांड्या ने आईसीसी द्वारा साझा किए गए वीडियो में टी-20 विश्व 2022 कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को याद किया। भारतीय टीम ने इस मैच को विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर 4 विकेट से जीता था। इस मैच में हार्दिक ने भी 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजो को पवेलियन लौटाया था। पांड्या ने बताया कि कैसे उन्होंने भारत-पाक मैच के बीच खेले गए उस मैच में दबाव को हैंडल किया? उन्होंने कहा कि यह सिर्फ इस बारे में है कि कौन दबाव को बेहतर तरीके से संभालता है। मैं हार्दिक पांड्या के लिए नहीं खेलता। मैं टीम के लिए खेलता हूं। मैं भारत के लिए खेलता हूं। यही मेरा टारगेट है। चाहे इसका मतलब अंत में सिर्फ दो गेंद खेलना हो या 60 गेंदों तक बल्लेबाजी करना हो, ध्यान गेंद दर गेंद खेल को आगे बढ़ाने और जीत के करीब पहुंचने पर है। देखते हैं कि दबाव में कौन टूटता है।

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

पांड्या ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीसरे मैच में 40 और चौथे टी-20 मैच में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा पांड्या ने 5 विकेट भी अपने नाम किए थे। फिलहाल हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं।

इसके बाद उन्हें भारतीय टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होना है। मेगा इवेंट में भारतीय टीम का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ होगा, जबकि दूसरा मैच भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले का इंतजार बेसब्री के साथ किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड की धांसू प्लेइंग XI तैयार, इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल

The post ‘मैं हार्दिक पांड्या के लिए नहीं खेलता…’ भारत-पाक मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर ने क्यों कहा ऐसा? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.