Header Ads

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ स्टार गेंदबाज, साउथ अफ्रीका टीम को लगा बड़ा झटका

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी गेराल्ड कोएट्जी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। अफ्रीका के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है। गेराल्ड कोएट्जी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली ट्राई सीरीज में मौका मिला था। लेकिन स्टार खिलाड़ी को ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा है।

बढ़ गईं मुश्किलें

गेराल्ड कोएट्जी साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज हैं। उनका हालिया प्रदर्शन भी शानदार था। स्टार गेंदबाज के पास स्विंग के अलावा तेज गति की गेंद फेंकने की कला है। वह चैंपियंस ट्रॉफी में सीनियर गेंदबाज कगिसो रबाडा के साथ मिलकर अफ्रीका की तेज गेंदबाजी यूनिट का मोर्चा संभाल सकते थे। इस लिहाज से गेराल्ड कोएट्जी के बाहर होने के बाद अफ्रीका टीम के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है।

तेज गेंदबाज को 5 फरवरी की सुबह प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण के दौरान अपने 10 ओवर पूरे करने के दौरान कमर में जकड़न हुई। मेडिकल टीम ने ये फैसला लिया कि उन्हें 50 ओवर के मैचों में समस्या हो सकती है। ऐसे में उन्हें बाहर करने का फैसला लिया गया। वह चैंपियंस ट्रॉफी की चयन प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब नहीं चुना जाएगा। हालांकि अब तक बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।

 

 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड की धांसू प्लेइंग XI तैयार, इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल

The post चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ स्टार गेंदबाज, साउथ अफ्रीका टीम को लगा बड़ा झटका appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.