Header Ads

धांसू फॉर्म के बावजूद इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज होगा स्टार बल्लेबाज? एक कमजोरी फेर देगी सारी मेहनत पर पानी!

Shreyas Iyer: घरेलू क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रनों का अंबार। आईपीएल 2025 में गजब का प्रदर्शन। हालांकि, फिर भी इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज हो जाएगा स्टार बल्लेबाज। इंग्लैंड की सरजमीं पर होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होना है। माना जा रहा था कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर का टेस्ट क्रिकेट में भी कमबैक हो सकता है। अय्यर ने पिछले कुछ समय में हर फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। हालांकि, अय्यर का फिर से टीम इंडिया की सफेद जर्सी में खेलने का सपना कम से कम इंग्लैंड दौरे पर पूरा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।

इंग्लैंड नहीं जाएगा स्टार बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड जाने वाली टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। न्यूज 24 के सूत्र के अनुसार, अय्यर का इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में कमबैक नहीं होगा। सूत्र ने बताया है कि टीम मैनजेमेंट का कहना है कि अय्यर शॉर्ट बॉल को ठीक तरह से नहीं खेल पाते हैं और यही कमजोरी उनके खिलाफ जा रही है। अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं। कैप्टेंसी के साथ-साथ श्रेयस का प्रदर्शन बल्ले से भी कमाल का रहा है। इस सीजन अब तक खेले 12 मैचों में अय्यर 405 रन ठोक चुके हैं।

श्रेयस का टेस्ट करियर

श्रेयस अय्यर ने भारत की ओर से अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खेली 24 पारियों में अय्यर के बल्ले से 36 की औसत से 811 रन निकले हैं। अय्यर ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में एक शतक और 5 फिफ्टी जमाई है। श्रेयस ने भारतीय टीम के लिए सफेद जर्सी में आखिरी बार साल 2024 में उतरे थे। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में अय्यर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। पहली पारी में उनके खाते में 27 रन आए थे, जबकि दूसरी इनिंग में वह 29 रन बनाकर चलते बने थे।

The post धांसू फॉर्म के बावजूद इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज होगा स्टार बल्लेबाज? एक कमजोरी फेर देगी सारी मेहनत पर पानी! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.