सारा तेंदुलकर की टीम को फाइनल में मिली हार, खिताब गंवाने के बावजूद सचिन की लाडली ने जताई खुशी
Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा की देखरेख में मुंबई की टीम को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ग्लोबल-इ-क्रिकेट प्रीमियर लीग में सारा ने मुंबई टीम को खरीदा था। पूरे टू्र्नामेंट में मुंबई का प्रदर्शन धांसू रहा, लेकिन टीम फाइनल बाजी नहीं जीत सकी। हालांकि, खिताबी मुकाबला गंवाने के बाद बावजूद सारा ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है।
सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “बतौर टीम ऑनर यह मेरा पहला अनुभव था और यह क्या कमाल की यात्रा रही। शुरुआती मुश्किलों के बाद हमने फाइनल तक का सफर तय किया। इस टीम ने दिखाया है कि इच्छा शक्ति क्या होती है।” सारा की टीम को फाइनल मैच में चेन्नई के हाथों हार झेलनी पड़ी। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।
The post सारा तेंदुलकर की टीम को फाइनल में मिली हार, खिताब गंवाने के बावजूद सचिन की लाडली ने जताई खुशी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment