Header Ads

22 साल बाद इंग्लैंड का इस टीम से होगा सामना, खेला जाएगा ऐतिहासिक टेस्ट मैच

England vs Zimbabwe Test Match: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच 22 साल के बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाना है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच 4 दिवसीय ऐतिहासिक मैच 22 मई से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

साल 2003 में खेला था आखिरी टेस्ट

इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2003 में खेला गया था। उस मैच में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को 69 रनों से हराया था। अब ये दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में 22 साल के बाद आमने-सामने होने वाली हैं। ये मैच 22 से 25 मई तक खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।

जून में भारत से होगा इंग्लैंड का सामना

जिम्बाब्वे के बाद इंग्लैंड की टीम का सामना भारतीय टीम के साथ होगा। जिसके लिए टीम इंडिया जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट खेले जाएंगे। जिसका पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे।

जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम इस प्रकार है

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, ट्रेवर ग्वांडू, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, न्यूमैन न्यामहूरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, सीन विलियम्स, निकोलस वेल्च।

ये भी पढ़ें:- ‘भाभी जी विराट को समझाओ…’ कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर फैंस की अनुष्का से खास अपील

The post 22 साल बाद इंग्लैंड का इस टीम से होगा सामना, खेला जाएगा ऐतिहासिक टेस्ट मैच appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.