Header Ads

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास का असर, खत्म होने वाला है अनोखी कप्तानी का सिलसिला

Rohit Sharma Retirement: पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर संन्यास लेने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में भी नहीं दिखेंगे। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। हालांकि वो वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। भारत आईपीएल 2025 के बाद जून में टेस्ट क्रिकेट खेलता नजर आएगा, जब टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर रोहित के ना होने से भारत की कप्तानी का अनोखा सिलसिला खत्म होने वाला है।

टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू के बाद से भारत के पास कभी भी तीनों फॉर्मेट में 3 अलग-अलग कप्तान नहीं रहे हैं। यही वजह है कि अब रोहित के टेस्ट में ना होने से भारत के पास तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होंगे। रोहित ने पुष्टि की है कि वह वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और 2027 वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व करने के लिए भी तैयार हैं। सूर्यकुमार यादव इस समय भारत के टी-20 कप्तान हैं। 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद रोहित के संन्यास लेने के बाद उन्होंने कप्तान के रूप में पदभार संभाला था।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान, पूर्व भारतीय सेलेक्टर ने उठाई मांग

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला आखिरी टेस्ट

रोहित ने 2022 से 2024 टी-20 वर्ल्ड कप तक तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की। भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के इंग्लैंड दौरे तक कप्तान बने रहने की उम्मीद थी, लेकिन कथित तौर पर कहा गया कि वह इंग्लैंड में टीम की अगुवाई नहीं करेंगे, जिसके बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया। रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

भारत को इंग्लैंड दौरे पर मिलेगा नया कप्तान

रोहित के संन्यास लेने के बाद अब भारत को जल्द ही नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक समय रोहित की जगह लेने के लिए तैयार दिख रहे थे, लेकिन फिटनेस की वजह से उनकी दावेदारी कमजोर दिख रही है। शुभमन नए टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। वो इस समय वनडे और टी-20 टीम के उप-कप्तान भी हैं।

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की बलि चढ़ा एक और टूर्नामेंट, नीरज चोपड़ा ने लिया बड़ा फैसला

The post रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास का असर, खत्म होने वाला है अनोखी कप्तानी का सिलसिला appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.