Header Ads

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद खुली 5 बल्लेबाजों की ‘किस्मत’! टेस्ट फॉर्मेट में मिल सकता है बंपर फायदा

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया है। वह अब भारत के लिए केवल वनडे प्रारूप में खेलेंगे। रोहित ने इससे पहले टी-20 विश्व कप फाइनल जीतने के बाद टी-20 से संन्यास का ऐलान किया था। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 2 टेस्ट सीरीज गंवाई थी। वहीं हिटमैन टेस्ट में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया। अब रोहित शर्मा के संन्यास के बाद 5 खिलाड़ियों को भारत के लिए टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है। इन खिलाड़ियों में सरफराज खान, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और रजत पाटीदार का नाम शामिल है। वहीं केएल राहुल को रोहित की जगह पर सलामी बल्लेबाज के रूप में भी खिलाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।

The post रोहित शर्मा के संन्यास के बाद खुली 5 बल्लेबाजों की ‘किस्मत’! टेस्ट फॉर्मेट में मिल सकता है बंपर फायदा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.