Header Ads

IPL 2025: भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल छोड़ेंगे विदेशी खिलाड़ी? मिल रहे संकेत

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विदेशी खिलाड़ी आईपीएल छोड़ सकते हैं। बीते दिन पीएसएल से भी ऐसी खबरें सामने आई थी कि विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान को जल्द से जल्द छोड़ना चाहते हैं। ऐसा ही कुछ अब आईपीएल में देखने को मिल सकता है। बीती रात धर्मशाला में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को रद्द कर दिया गया था। क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहरों में गोलाबारी की गई थी। अब आगे आईपीएल 2025 जारी रहेगा या बंद कर दिया जाएगा इसको लेकर भी फैसला आना है।

आईपीएल छोड़ना चाहते हैं विदेशी खिलाड़ी

रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई के बीच एक आपातकालीन बैठक हुई। वहीं अब विदेशी खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर अपने देश वापस लौटना चाहते हैं। द हेराल्ड के अनुसार, टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड और मिच मार्श जैसे प्रमुख खिलाड़ियों सहित कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जल्द से जल्द भारत छोड़ने के लिए उत्सुक हैं। इसके अलावा, आईपीएल में कोच के रूप में काम कर रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन भी प्रभावित होने की संभावना है।

आईपीएल के चेयरमैन का बयान आया सामने

धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रद्द होने के बाद आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा ” जाहिर है कि यह एक उभरती हुई स्थिति है और सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए कोई भी निर्णय लिया जाएगा। ”

आईपीएल पर भी मंडराया खतरा

सीमा के पास ड्रोन और मिसाइल के हमलों के चलते आपातकालीन सुरक्षा उपायों के कारण धर्मशाला स्टेडियम को ब्लैकआउट करके पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को रद्द कर दिया गया। दर्शकों को बाहर निकाला गया और खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के तहत उनके होटलों में ले जाया गया।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘किसी को डरना चाहिए तो…’ धर्मशाला स्टेडियम छोड़ते समय फैन का रिएक्शन वायरल, देखें VIDEO

The post IPL 2025: भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल छोड़ेंगे विदेशी खिलाड़ी? मिल रहे संकेत appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.