Header Ads

‘हिन्दुस्तान का बब्बर शेर, अब आराम के मूड…’ विराट कोहली के संन्यास की अफवाहों के बीच बड़ी बात कह गए मोहम्मद कैफ

Virat Kohli Mohammad Kaif: रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब विराट कोहली के नाम को लेकर खूब चर्चा हो रही है। कुछ अफवाहें ऐसी भी उड़ रही हैं कि विराट खुद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट लेने की अपनी इच्छा बीसीसीआई से भी जाहिर कर दी है। हालांकि, भारत समेत पूरे वर्ल्ड क्रिकेट की चाहत है कि कोहली टेस्ट में अपनी पारी को अभी और ‘विराट’ बनाएं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का भी बयान सामने आया है। कैफ का कहना है कि विराट को इंग्लैंड जाना चाहिए और हाई नोट पर अपने करियर को खत्म करना चाहिए।

कोहली को लेकर क्या बोले कैफ?

मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कोहली से इंग्लैंड दौरे पर खेलने की गुजारिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कैफ ने कहा, ‘विराट कोहली। हिन्दुस्तान का बब्बर शेर अब आराम के मूड में हैं। रिटायरमेंट की तरफ उनका जहन जा रहा है। मुझे लगता है कि वह इंग्लैंड जाएं और वहां पर खुद को साबित करके दिखाएं। इसके बाद हाई नोट पर खत्म करें। जो उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में किया था। ऊंचाई पर विराट को अपना करियर खत्म करना चाहिए।” ब्रायन ने भी कोहली से रिटायरमेंट ना लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को अभी विराट की जरूरत है। उन्हें अभी रिटायर नहीं होना चाहिए।

विराट का टेस्ट करियर

विराट कोहली को हमेशा से ही टेस्ट क्रिकेट काफी रास आया है। कोहली अब तक खेले 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 46 की औसत से खेलते हुए 9,230 रन ठोके चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए हैं। हालांकि, रोहित की तरह ही टेस्ट में विराट की भी फॉर्म पिछले कुछ समय से उनका साथ नहीं दे रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किंग कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में भी कोहली रनों के लिए तरसते हुए नजर आए थे।

The post ‘हिन्दुस्तान का बब्बर शेर, अब आराम के मूड…’ विराट कोहली के संन्यास की अफवाहों के बीच बड़ी बात कह गए मोहम्मद कैफ appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.