Header Ads

रावलपिंडी स्टेडियम में हमले के बाद PSL 2025 हुआ शिफ्ट, PCB का बड़ा फैसला

PSL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ती हुई दिखाई दे रही है। जिसका असर भारत में आईपीएल और पाकिस्तान में पीएसएल पर देखने को मिल रहा है। जहां बीती रात धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच को रद्द कर दिया था, तो वहीं अब रावलपिंडी स्टेडियम तबाह होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल 2025 को शिफ्ट करने का फैसला किया है।

दुबई शिफ्ट हुआ पीएसएल 2025

हाल ही में रावपिंड़ी स्टेडियम पर ड्रोन से हमला हुआ। ये हमला तब हुआ जब शाम के समय इस मैदान पर पीएसएल का मैच होना था। जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल 2025 के बाकी बचे मैच दुबई में करवाने का फैसला किया है। अभी पीएसएल 2025 के 8 मैच बचे हैं। इनमें से 4 मैच प्लेऑफ के होने है।

गुरुवार को इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस्लामाबाद में एक आपातकालीन बैठक की थी। जिसमें पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने विदेशी खिलाड़ियों के बातचीत की थी। रिपोर्ट सामने आई थी कि विदेशी खिलाड़ी पीएसएल छोड़कर वापस जाना चाहते हैं।

आईपीएल मैच भी हुआ रद्द

बीती रात आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में मैच खेला गया, लेकिन ये मैच पूरा नहीं हो सका। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू के साथ-साथ कई शहरों में गोलाबारी की गई, जिसके चलते पूरा धर्मशाला स्टेडियम ब्लैक आउट कर दिया गया था इसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया। ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार देखने को मिला है जब किसी आपदा के चलते मैच को रद्द किया गया हो।

ये भी पढ़ें:- ‘ऐसा जवाब मिलेगा जो कभी नहीं भूलेगा पाकिस्तान’, तनाव की स्थिति के बीच Virender Sehwag का ट्वीट वायरल

The post रावलपिंडी स्टेडियम में हमले के बाद PSL 2025 हुआ शिफ्ट, PCB का बड़ा फैसला appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.