Header Ads

RCB बीच सीजन बदलने वाली थी अपना कप्तान, भारत-पाक तनाव के बीच टल गया फैसला

IPL 2025: बीसीसीआई ने 9 मई को आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। भारत-पाकिस्तान के बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए ये फैसला लिया गया। हालांकि जल्द ही इस टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने की उम्मीद है। इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बीच सीजन अपना कप्तान बदलने वाली थी। आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है।

क्यों बदला जाता आरसीबी का कप्तान?

आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें जितेश शर्मा ने बताया कि “मुझे टीम मैनेजमेंट की तरफ से कप्तानी का ऑफर मिला था, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे बताया गया कि मैं अब आरसीबी की कप्तानी करने वाला हूं। जिसके बाद में एक खिलाड़ी के तौर पर टीम कॉम्बिनेशन, बैटिंग ऑर्डर, पॉइंट्स टेबल और प्लेऑफ के बारे में सोच रहा था। मैंने कई दिन कोच और खिलाड़ियों से भी बातचीत की। मैंने कप्तानी के लिए हर तरह से तैयारी कर ली थी।”

दरअसल आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार चोटिल थे और उनकी जगह 9 मई को होने वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जितेश शर्मा आरसीबी की कप्तानी करने वाले थे, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 को ही एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था।

दूसरे पायदान पर थी आरसीबी

आईपीएल 2025 में आरसीबी कमाल की फॉर्म में दिख रही थी। टीम ने 11 मैच खेले थे, जिसमें से आरसीबी ने 8 में जीत हासिल की थी। 16 अंक के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई थी।

ये भी पढ़ें:- PSL 2025 छोड़ दुबई पहुंचे विदेशी खिलाड़ी, पाकिस्तान का भयानक मंजर किया साझा

The post RCB बीच सीजन बदलने वाली थी अपना कप्तान, भारत-पाक तनाव के बीच टल गया फैसला appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.