Header Ads

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते बदलेगा IPL 2025 के प्लेऑफ का भी वेन्यू? फाइनल पर भी आ गया बड़ा अपडेट!

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों का नए शेड्यूल रविवार को जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव की वजह से टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अहम कदम उठाया था। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट का फिर से आगाज 16 मई से हो सकता है और फाइनल मुकाबला 25 की जगह अब 30 मई को कराने का प्लान है। भारतीय बोर्ड प्लेयर्स् की सेफ्टी को देखते हुए बचे हुए सभी मैच 3 वेन्यू पर कराने की प्लानिंग में है। इस बीच, प्लेऑफ और खिताबी मुकाबले के वेन्यू को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है।

प्लेऑफ के वेन्यू पर आया अपडेट

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैचों का वेन्यू नहीं बदला जाएगा। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट का पहला क्वालिफायर हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। वहीं, दूसरे क्वालिफायर की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन्स का मैदान करेगा। एलिमिनेटर मैच भी तय कार्यक्रम के मुताबिक राजीव गांधी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। माना जा रहा है खिताबी मुकाबले के वेन्यू से भी छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा और फाइनल मैच ईडन गार्डन्स में ही होगा। हालांकि, प्लेऑफ और फाइनल मैच की तारीख जरूर बदल सकती है।


इडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, आईपीएल 2025 का फाइनल मैच अब 25 की जगह 30 मई को खेला जा सकता है। इसके साथ ही प्लेऑफ मैचों की डेट भी बदल सकती है। गौरतलब है कि बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले को अचानक से रोक दिया गया था। पाकिस्तान द्वारा देश के कई हिस्सों में किए जा रहे हमलों की वजह से बीसीसीआई ने प्लेयर्स की सुरक्षा को देखते हुए मुकाबले को तुरंत रद्द करने का ऐलान कर दिया था।

 

The post IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते बदलेगा IPL 2025 के प्लेऑफ का भी वेन्यू? फाइनल पर भी आ गया बड़ा अपडेट! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.