Header Ads

प्रीति जिंटा ने क्यों मांगी फैंस से माफी? सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल

Preity Zinta: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया है। इसी वजह से धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच भी बीच में ही रोकना पड़ा। मैच के दौरान आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल और पंजाब किंग्स की मालिक प्रीति जिंटा ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से शांति बनाए रखने और आराम से बाहर निकलने की अपील की थी। उन्होंने अपनी पोस्ट साझा करते हुए माफी भी मांगी है।

प्रीति ने क्यों मांगी माफी?

अब प्रीति जिंटा ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया कि वह अब घर लौट आई हैं और पिछले कुछ दिनों की अफरा-तफरी के बाद राहत महसूस कर रही हैं।

अपने पोस्ट में उन्होंने धर्मशाला स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का धन्यवाद करते हुए लिखा कि धन्यवाद कि आप सभी ने घबराहट नहीं दिखाई और कोई भगदड़ नहीं मचाई। माफ कीजिए कि मैंने तस्वीरें खिंचवाने से मना किया, लेकिन उस समय सबसे ज़रूरी था कि सभी लोग सुरक्षित रहें। आपकी समझदारी के लिए शुक्रिया।

पंजाब- दिल्ली का मैच बीच में ही रोकना पड़ा

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 23,000 है। गुरुवार को जब स्टेडियम खाली कराया गया, उस समय यह करीब 80 प्रतिशत भरा हुआ था। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते शुक्रवार को आईपीएल को अनिश्चित समय के लिए रोक दिया गया।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि देश के हालात को देखते हुए टूर्नामेंट को आगे बढ़ाना सही नहीं होगा। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को धर्मशाला से सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होशियारपुर होते हुए जालंधर रेलवे स्टेशन ले जाया गया। इसके बाद दोनों टीमें शुक्रवार रात वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली पहुंच गईं।

The post प्रीति जिंटा ने क्यों मांगी फैंस से माफी? सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.