Header Ads

Sunil Gavaskar Birthday Special: अपने ऐतिहासिक करियर में ये 5 बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं ‘लिटिल मास्टर’

Sunil Gavaskar Birthday Special: सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। वो अपने समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और इंडियन क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे थे। गावस्कर का आज 76वां जन्मदिन है। उनका जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था। सुनील ने अपने ऐतिहासिक करियर में कई सारे बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं। आइए उनके 5 बड़े कीर्तिमानों पर नजर डालते हैं।

1. टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी

सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। वो अपने समय में टेस्ट के सबसे बड़े भारतीय खिलाड़ी थे। गावस्कर इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए। उनके पहले यह कारनामा कोई नहीं कर पाया था। लिटिल मास्टर ने मार्च 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

2. डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

सुनील गावस्कर के लिए टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत धमाकेदार रही थी। उन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई 5 मैचों की श्रृंखला में अपना पदार्पण किया था। उन्होंने यहां 4 मैच खेले और कुल 774 रन बनाए। इसी बीच उनका औसत 154.80 का रहा था। उन्होंने अपनी पहली सीरीज में 3 अर्धशतक और कुल 4 शतक लगाए थे, जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 220 रन रहा था। इतने सालों के बावजूद अब तक कोई भी अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में इतने रन नहीं बना पाया है।

3. टेस्ट में बतौर फील्डर 100 कैच लेने वाले पहले भारतीय

सुनील गावस्कर सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि अपनी फील्डिंग से भी कमाल करते थे। वो भारत के सबसे बढ़िया और सुरक्षित फील्डर में से एक थे। वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी थे। बाद में कई अन्य फील्डर आए, जो कैच लेने के मामले में सुनील से आगे निकल गए। हालांकि, उन्होंने कैच के मामले में सबसे पहले भारत के लिए शतक लगाया था।

4. सबसे तेज 5 हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार थे। उनके नाम टेस्ट में सबसे तेजी से 5 हजार रनों का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड है। कोई भी भारतीय क्रिकेटर इस मामले में अब तक उनसे आगे नहीं निकल पाया है। अगर संपूर्ण टेस्ट क्रिकेट को देखा जाए, तो डॉन ब्रैडमैन पहले नंबर पर हैं और उस लिस्ट में गावस्कर का नंबर चौथे पायदान पर आता है।

5. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

वेस्टइंडीज एक समय में सबसे खतरनाक टीम हुआ करती थी। 70 और 80 के दशक में उनका बहुत खौफ था। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज भी नहीं टिक पाते थे। हालांकि, सुनील गावस्कर को उनके खिलाफ खेलना बेहद पसंद था। सुनील के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस खतरनाक टीम के खिलाफ टेस्ट में कुल 13 बार 100 का आंकड़ा पार किया। इतने सालों में अब तक कोई भी बल्लेबाज उनसे आगे नहीं निकल पाया है।


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: Lords टेस्ट से पहले ऐसा क्या हुआ? जो ‘लॉर्ड’ शार्दुल को लेना पड़ा जसप्रीत बुमराह से आशीर्वाद

The post Sunil Gavaskar Birthday Special: अपने ऐतिहासिक करियर में ये 5 बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं ‘लिटिल मास्टर’ appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.