Header Ads

IND vs ENG: किस गलती की सजा पा रहे हैं अभिमन्यु ईश्वरन? लॉर्ड्स टेस्ट में भी हो गए इंग्रोर

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपने बयान में घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हैं, लेकिन प्लेइंग 11 में उन्हें बहुत कम मौका देते हैं। कुछ ऐसा ही घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार अभिमन्यु ईश्वरन के साथ हो रहा है। उनके जूनियर खिलाड़ियों को टीम में डेब्यू करने का मौका मिल रहा है, लेकिन ईश्वरन अभी तक बेंच पर ही बैठे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में एक बार फिर उन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंग्रोर कर दिया है।

फिर इंग्रोर हो गए अभिमन्यु ईश्वरन  

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया ए की टीम इंग्लिश सरजमीं पर पहुंची। इस टीम की कप्तानी घरेलू क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मिली। ईश्वरन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज में टीम का हिस्सा थे। ऐसे में सभी को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। इंडिया ए के लिए कप्तान का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। उन्होंने दोनों ही मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली। ऐसे में डेब्यू करने की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई। हालांकि लीड्स टेस्ट मैच में उन्हें इंतजार ही करना पड़ा। इस मैच में नंबर 3 पर साई सुदर्शन को मौका मिला। सुदर्शन बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इसके अलावा करुण नायर भी पहले 2 मैचों में फेल हो गए थे।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में नहीं हुआ डेब्यू 

साई सुदर्शन और करुण नायर के फेल होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि अभिमन्यु ईश्वरन को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हालांकि एक बार फिर से मैनेजमेंट ने उन्हें इंग्रोर कर दिया है। ईश्वरन ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 103 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। सफल फर्स्ट क्लास करियर होने के बाद भी 29 वर्षीय ईश्वरन को इंतजार करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: IPL स्कैम मामले में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरफ्तार, सनराइजर्स हैदराबाद से है खास कनेक्शन

The post IND vs ENG: किस गलती की सजा पा रहे हैं अभिमन्यु ईश्वरन? लॉर्ड्स टेस्ट में भी हो गए इंग्रोर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.