Header Ads

IND vs ENG: बीच मैच में बदला टीम इंडिया का विकेटकीपर, ऋषभ पंत को हुआ क्या? टेंशन में भारतीय खेमा!

Rishabh Pant Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट के पहले ही दिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया को बीच मैच में अपना विकेटकीपर बदलना पड़ गया है। दरअसल, ऋषभ पंत कीपिंग करते हुए चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा है। पंत की जगह पर ध्रुव जुरैल विकेटकीपर की भूमिका निभाने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। पंत का इंजर्ड होना टीम इंडिया के लिहाज से अच्छी खबर नहीं है।

बीच मैच में बदला विकेटकीपर

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को अपना विकेटकीपर अचानक बदलना पड़ गया है। दरअसल, कीपिंग करते हुए एक गेंद ऋषभ पंत की उंगली पर आकर तेजी से लगी, जिसके बाद वह दर्द में दिखाई दिए। पंत की हालत को देखकर फिजियो को तुरंत मैदान पर आना पड़ा। फिजियो ने ऋषभ की उंगली पर स्प्रे किया। हालांकि, इसके बाद भी पंत का दर्द कम नहीं हुआ और उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा। पंत की जगह पर ध्रुव जुरैल विकेटकीपर के तौर पर अब मैदान पर उतर चुके हैं। पंत की इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा दिया है। अब तक इस दौरे पर पंत का बल्ले से प्रदर्शन कमाल का रहा है। हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों ही पारियों में पंत ने शतक जमाया था। वहीं, एजबेस्टन में भी उनका बल्ला खूब चला था।

नीतीश ने दिए दो बड़े झटके

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल ने पारी के 14वें ओवर में ही नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों में गेंद थमाई। गिल का यह मास्टर स्ट्रोक टीम इंडिया के लिए काम कर गया। नीतीश ने एक ही ओवर में बेन डकेट और जैक क्राउली की पारी का अंत कर दिया। डकेट 23 और क्राउली 18 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद जो रूट और ओली पोप ने मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। रूट बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं।

The post IND vs ENG: बीच मैच में बदला टीम इंडिया का विकेटकीपर, ऋषभ पंत को हुआ क्या? टेंशन में भारतीय खेमा! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.