Header Ads

IND vs ENG: लॉर्ड्स में इस इंग्लिश बल्लेबाज से रहना होगा सावधान, लगा चुका है 7 शतक

India vs England 3rd Test: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 1 इंग्लैंड और 1 भारत ने जीता है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बराबरी की थी। इस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था, जिसमें उन्होंने डबल सेंचुरी और शतक लगाया था। अब सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों को इंग्लैंड के जो रूट से सावधान रहना होगा, हालांकि एजबेस्टन टेस्ट में रूट कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे लेकिन लॉर्ड्स में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।

लॉर्ड्स में जो रूट के नाम 7 शतक

एजबेस्टन टेस्ट में जो रूट का बल्ला खामोश रहा था, उन्होंने पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में महज 6 रन ही बनाए थे। हालांकि ये ऐसा बल्लेबाज है जो कभी भी कमबैक करके गेंदबाजों की क्लास लगा लगा सकता है और लॉर्ड्स में रूट का रिकॉर्ड भी कुछ ऐसा ही रहा है। इस मैदान पर उन्होंने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है। अभी तक लॉर्ड्स में जो रूट ने 40 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 54.7 की औसत से 2022 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा इस मैदान पर वे एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं।

इंग्लैंड टीम में हुई मैच विनर की एंट्री

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की वापसी हो गई है। एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट हैं और अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल भी हो सकते हैं। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए एटकिंसन ने 55 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है।

सीरीज का तीसरा मैच 10 से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। इस मैच जसप्रीत बुमराह की वापसी होने वाली है।

ये भी पढ़ें:- ट्रिपल सेंचुरी लगाने के बाद भी हो रही वियान मुल्डर की आलोचना, क्रिस गेल ने निकाली भड़ास

The post IND vs ENG: लॉर्ड्स में इस इंग्लिश बल्लेबाज से रहना होगा सावधान, लगा चुका है 7 शतक appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.