Header Ads

IND vs ENG: 24 साल का युवा विकेटकीपर ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, गिलक्रिस्ट-डी कॉक को छोड़ा पीछे

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स का टेस्ट बेहद ही रोमांचक चल रहा है। दूसरे दिन जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो मजबूत स्थिति में थी। जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर डटे हुए थे। टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दोनों ही खिलाड़ियों को बोल्ड कर जल्द ही चलता कर दिया। इसके बाद क्रीज पर उतरे जेमी स्मिथ एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों को परेशान करते हुए दिखे। उन्होंने अपनी इस पारी का पहला चौका लगाते ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस मैच में दुनिया के तमाम बड़े विकेटकीपर बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि उनके इस रिकॉर्ड के बारे में।

क्रमांक विकेटकीपर का नाम 1000 टेस्ट रन पूरे करने में गेंदें
1 जेमी स्मिथ 1303
2 सरफराज़ अहमद 1311
3 एडम गिलक्रिस्ट 1330
4 निरोशन डिकवेला 1367
5 क्विंटन डिकॉक 1375

जेमी स्मिथ ने रचा इतिहास

जेमी स्मिथ भारत के खिलाफ इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। महज 24 साल की उम्र में वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इसके लिए 21 पारियां खेलते हुए 1303 गेंदों का सामना किया। पारियों के हिसाब से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के रिकॉर्ड की बराबरी की है तो वहीं गेंदों के हिसाब से उन्होंने पाकिस्तान के सरफराज खान को पीछे छोड़ा है।

क्रमांक विकेटकीपर का नाम 1000 रन पूरे करने के लिए पारियां
1 क्विंटन डी कॉक / जेमी स्मिथ 21
2 दिनेश चांदीमल / जॉनी बेयरस्टो 22
3 कुमार संगकारा / एबी डीविलियर्स 23
4 जेफ डुजोन 24

सीरीज में पूरे किए 400 रन

इंग्लैंड की तरफ से इस सीरीज में वो सबसे सफल बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। लॉर्ड्स में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस सीरीज में 400 रन भी पूरे कर लिए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ा और खबर लिखे जाने तक नाबाद हैं। इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 184 रनों की पारी खेली थी और दूसरी पारी में उन्होंने 88 रन बनाए थे। उन्होंने अपने युवा करियर में इंग्लैंड के लिए अब तक 12 मैच खेले हैं और एक हजार रन पूरे कर चुके हैं। इसी के साथ उनके नाम 2 शतक और 5 अर्धशतक भी हैं।

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: लॉर्ड्स में अंग्रेजों ने की टीम इंडिया संग बेईमानी? तिलमिला गए कप्तान गिल, अंपायर से हुई जमकर बहस

The post IND vs ENG: 24 साल का युवा विकेटकीपर ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, गिलक्रिस्ट-डी कॉक को छोड़ा पीछे appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.