Header Ads

IND vs ENG: लॉर्ड्स में Joe Root का एक और कमाल, पीछे छूटे स्टीव स्मिथ, इस मामले में बने नंबर वन

Joe Root: लॉर्ड्स के मैदान पर जो रूट के बल्ले से एक और शतक निकला है। इस सेंचुरी के साथ रूट ने स्टीव स्मिथ को खास मामले में पीछे छोड़ दिया है। रूट ने लॉर्ड्स में यह 8वां शतक जमाया है। दूसरे दिन के खेल की पहली ही गेंद पर रूट ने चौका जमाते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 37वां शतक पूरा किया। इंग्लिश बल्लेबाज ने अपने फेवरेट ग्राउंड पर बल्ले से जमकर धमाल मचाया और वह भारतीय गेंदबाजों के आगे किसी भी तरह की परेशानी में नहीं दिखाई दिए। रूट भारत के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में भी संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं।

लॉर्ड्स में रूट का शतक

लॉर्ड्स में अपने बेमिसाल रिकॉर्ड को जो रूट ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी बरकरार रखा है। रूट ने लॉर्ड्स में अपना 8वां और टेस्ट करियर का 37वां शतक ठोक डाला है। सेंचुरी तक पहुंचने के लिए रूट ने 193 गेंदों का सामना किया। रूट 199 गेंदों में 104 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। अपनी इस पारी के दौरान रूट ने 10 चौके जमाए। रूट ने ओली पोप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। वहीं, पांचवें विकेट के लिए उन्होंने बेन स्टोक्स संग मिलकर 88 रन जोड़े।

स्मिथ को छोड़ा पीछे

जो रूट ने लॉर्ड्स में सेंचुरी लगाने के साथ ही स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में अब रूट के नाम 37 शतक दर्ज हो गए हैं। वहीं, स्मिथ के नाम अभी 36 सेंचुरी हैं। इसके साथ ही भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रूट संयुक्त रूप से टॉप पर आ गए हैं। रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए यह 11वां टेस्ट शतक जमाया। स्मिथ ने भी भारतीय बॉलिंग अटैक के खिलाफ 11 सेंचुरी लगाई है। पिछले 5 सालों में रूट के बल्ले से निकला यह 20वां शतक है।

The post IND vs ENG: लॉर्ड्स में Joe Root का एक और कमाल, पीछे छूटे स्टीव स्मिथ, इस मामले में बने नंबर वन appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.