IND vs ENG: लॉर्ड्स के 2 मैच में 19 विकेट, शतक ठोक मचा चुका है कोहराम, टीम में वापसी कर बढ़ाई गिल की टेंशन
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगा। एजबेस्टन की तरह ही शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस मैदान पर इतिहास रचने उतरेगी लेकिन भारतीय टीम के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है। एक तो लॉर्ड्स पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है साथ ही इंग्लिश टीम के स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है जिसका प्रदर्शन इस मैदान पर बेहद ही धमाकेदार रहा है। इस खिलाड़ी ने इस मैदान पर केवल 2 मैच ही खेले हैं जिसमें 19 विकेट झटके हैं और एक शतक भी लगाया है। आइए आपको भी बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी।
Gus Atkinson added to England’s squad at Lord’s.
Meanwhile Atkinson at Lord’s 🥶
Bowling average- 11 pic.twitter.com/Wq0puiSlir
Batting average- 44— Dinda Academy (@academy_dinda) July 8, 2025
एटकिंसन का खेलना लगभग तय
एजबेस्टन में हार के बाद बेन स्टोक्स लॉर्ड्स में कोई गलती नहीं करना चाहेंगे। टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव होना लगभग तय है और खासकर से गेंदबाजी लाइनअप में बड़ा बदलाव होगा। इस मैच के लिए तेज गेंदबाज गस एटकिंसन उपलब्ध होंगे और उनका लॉर्ड्स के मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने यहां 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 19 विकेट दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ एक ही मैच में उन्होंने इस मैदान पर शतक भी जड़ा था और 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया था।
शानदार रहा है एटकिंसन का टेस्ट करियर
इंजरी के बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे एटकिंसन का छोटा सा टेस्ट करियर बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 23 पारियों में 55 विकेट हासिल किए हैं।बीते कुछ सालों में उन्होंने टीम के लिए जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो बेहद ही कमाल का रहा है। इसी के साथ उन्होंने फर्स्ट क्लास में खेले 3 मैचों में ही 120 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए वो लॉर्ड्स टेस्ट में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़िए- वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
The post IND vs ENG: लॉर्ड्स के 2 मैच में 19 विकेट, शतक ठोक मचा चुका है कोहराम, टीम में वापसी कर बढ़ाई गिल की टेंशन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment