Header Ads

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Gordon Rorke Dies: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गॉर्डन रोर्के का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए एडिलेड के मैदान पर 5 विकेट हासिल किए थे और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. साल 1959 में उन्होंने अपना डेब्यू किया था. अपने करियर के 4 में 2 मैच उन्होंने एशेज सीरीज में खेले तो वहीं बाकी 2 मुकाबले भारत की सरजमीं पर खेले. भारत में उन्होंने दिल्ली और कानपुर के मैदान पर मुकाबले खेले थे.

25 साल की उम्र में ही ले लिया था संन्यास

गॉर्डन रोर्के ने अपने करियर में केवल 4 टेस्ट मैच ही खेले और 25 साल की उम्र में ही संन्यास ले लिया था. उन्हें मजबूरी में क्रिकेट को इतनी कम उम्र में ही अलविदा कहना पड़ा था. जब वो ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ भारत के दौरे पर आए थे तब बीमार हो गए थे. उन्हें हेपेटाइटिस की बीमारी हो गई थी और इसी के चलते उनका करियर ज्यादा परवान नहीं चढ़ सका.

तेज रफ्तार वाली गेंदों के लिए थे मशहूर

गॉर्डन रोर्के अपने समय के धाकड़ तेज गेंदबाजों में गिने जाते थे. उनकी आग उगलती गेंदे अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा देती थीं. उनका टेस्ट करियर बेहद ही शानदार रहा. 4 टेस्ट की 7 पारियों में 10 विकेट हासिल किए थे. इसके साथ ही उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले थे जिसमें उनके नाम 88 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: शुभमन गिल को ‘डरा’ रहे लॉर्ड्स के आंकड़े, जानें आखिरी बार टीम इंडिया ने कब जीता था मैच?

The post वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.