Header Ads

WWE की खूबसूरत रोड मॉडल ने कुदरत के जख्मों पर लगाया मरहम, बाढ़ पीड़ितों की बनी मददगार

WWE: अमेरिका के टेक्सास में विनाशकारी बाढ़ के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. कई लोग लापता भी हो चुके हैं और बचाव कार्य लगातार जारी है. ऐसे में WWE की खूबसूरत विमेन स्टार बेली समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर सामने आई हैं. वह बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों के लिए धन राशि जुटा रही हैं. बेली ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की खुद जानकारी दी है. उनके द्वारा उठाए गए इस कदम को खूब प्रशंसा भी मिल रही है.

WWE सुपरस्टार बेली ने किया बड़ा ऐलान

विनाशकारी आपदा से प्रभावित लोगों के परिवार पूरी तरह उबरने की कोशिश कर रहे हैं. WWE में बेली को रोल मॉडल निकनेम से जाना जाता है. अब वह इस चीज को सार्थक भी कर रही हैं. बेली ने सोशल मीडिया पर हाल ही में Raw में बैकी लिंच के साथ हुए विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

बेली ने इसके जरिए बताया कि वह मिस्टिक समर कैंप के बाढ़ पीड़ित फैमिली के लिए धन जुटाएंगी. उन्होंने कहा कि वह Raw में हुए मैच के अपने गियर की नीलामी करेंगी. बेली ने सोशल मीडिया पर कहा, “मैं अपने इन-रिंग गियर को नीलामी के लिए रखूंगी. पूरा पैसा सीधे कैंप मिस्टिक गर्ल्स समर कैंप में हुई त्रासदी से प्रभावित फैमिली को जाएगा. कृपया इस हफ्ते नीलामी लिंक के लिए बन रहें. धन्यवाद”.

WWE Evolution 2025 में होगा बड़ा मैच

आगामी 13 जुलाई को विमेंस का Evolution 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. WWE ने कुल सात मुकाबलों का ऐलान किया है. कुछ बड़ी चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाएंगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि विमेंस डिवीजन को नए चैंपियन मिल सकते हैं. खैर Evolution 2025 में बेली भी एक्शन में नज़र आएंगी. बैकी लिंच अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बेली और लायरा वैल्किरिया के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में तीनों का आमना-सामना हुआ था. वहां पर लायरा ने बवाल मचाते हुए बेली और बैकी को धराशाई किया. बेली के पास इस बार चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है. कंपनी द्वारा उनके ऊपर भरोसा जताया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE में Goldberg के करियर का होगा ‘शर्मनाक’ अंत, 3 साल बाद लगेगा झटका, दिग्गज की भविष्यवाणी

 

The post WWE की खूबसूरत रोड मॉडल ने कुदरत के जख्मों पर लगाया मरहम, बाढ़ पीड़ितों की बनी मददगार appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.