IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए गिल उठाएंगे बड़ा कदम? इन फ्लॉप 3 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का अगला मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत 10 जुलाई से होगी। गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने भले ही एजबेस्टन के मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव होते दिख सकते हैं। टीम इंडिया में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि इस सीरीज में अभी तक फ्लॉप ही साबित हुए हैं। सबसे पहला नाम इस लिस्ट में करुण नायर का है। उन्हें इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए वापसी करने का शानदार मौका मिला लेकिन अभी तक खेली 4 पारियों में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनकी जह गिल अभिमन्यु ईश्वरन या ध्रुव जुरेल में से किसी को भी मौका दे सकते हैं। इसी के साथ बुमराह की वापसी से प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर होना पड़ेगा। इसके अलावा रवींद्र जडेजा बल्ले से तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन गेंदबाजी में वो बुरी तरह से फेल हैं।
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- ICC Rankings: शुभमन गिल की हुई बल्ले-बल्ले, एजबेस्टन टेस्ट में धांसू प्रदर्शन का मिला इन खिलाड़ियों को इनाम
The post IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए गिल उठाएंगे बड़ा कदम? इन फ्लॉप 3 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment