IND vs ENG: शुभमन गिल के पास 88 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, लॉर्ड्स में रचेंगे इतिहास?
IND vs ENG: शुभमन गिल को कुछ समय पहले ही भारत का टेस्ट क्रिकेट में कप्तान नियुक्त किया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ गिल बतौर कप्तान पहली बार उतर रहे हैं और उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब गिल के पास लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इतिहास रचते हुए डॉन ब्रैडमैन के 88 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने और इतिहास रचने का मौका है।
शुभमन गिल 88 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं
डॉन ब्रैडमैन ने 1936-37 की एशेज सीरीज में बतौर कप्तान 5 मैच खेलते हुए 90 की शानदार औसत से कुल 810 रन जड़े थे। इसके बाद से ही वो कप्तान के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 88 साल से कोई उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है। शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब तक 585 रन बनाए हैं। इसी बीच उन्होंने 146.25 की औसत से बल्लेबाजी की है और 3 शतक जड़े हैं। बतौर टेस्ट कप्तान उनकी शुरुआत अच्छी रही है। शुभमन गिल को डॉन से आगे निकलने के लिए 225 रन बनाने हैं। गिल इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले दो मैचों के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और तीसरे मैच में ही ब्रैडमैन से आगे निकलने की कोशिश करेंगे।
View this post on Instagram
शुभमन गिल करेंगे भारतीय टीम में बड़ा बदलाव
शुभमन गिल ने एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के बाद बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में भारतीय टीम में बदलाव जरूर होगा। पहले मैच में जसप्रीत खेले थे और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। भारत ने इंग्लिश टीम के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका बेन स्टोक्स एंड कंपनी पीछा करने में सफल रही। दूसरे टेस्ट में भारत ने 608 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा और इंग्लैंड इस बार फिसड्डी साबित हुई। 271 रनों पर ही उनकी पारी ढेर हो गई और भारतीय टीम ने यह मुकाबला 336 रन से जीता। लॉर्ड्स में भारत जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मैच विनर को बेंच पर बैठाकर टीम इंडिया कर रही बड़ी गलती! केविन पीटरसन का चौंकाने वाला बयान
The post IND vs ENG: शुभमन गिल के पास 88 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, लॉर्ड्स में रचेंगे इतिहास? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment