Header Ads

जिसके चलते BCCI से मिली दो बार सजा, दिग्वेश राठी ने फिर की वही हरकत, VIDEO वायरल

Digvesh Rathi: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी ने रविवार को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बार फिर से वो काम किया, जिसकी वजह से उन्हें बीसीसीआई से दो बार डांट पड़ी थी। उन्होंने धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट करने के बाद ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया। इसके बाद उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का विकेट लेने के बाद एक बार फिर ऐसा ही किया। पंजाब के इस बल्लेबाज ने मैच में सिर्फ 48 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

इस सीजन के सबसे चर्चित सेलिब्रेशन में से एक ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ की वजह से दिग्वेश की परेशानी भी बढ़ सकती है। बीसीसीआई ने जब उन पर दो बार यह जुर्माना लगाया था, तो उन्होंने अपने जश्न मनाने के अंदाज में बदलाव करते हुए इस मैदान पर करना शुरू कर दिया था। हालांकि, अय्यर और प्रभसिमरन सिंह को आउट करने के बाद दिग्वेश ने अपना खास जश्न फिर से शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह कप्तान होंगे या नहीं? BCCI ने लिया बड़ा फैसला

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई एक बार फिर दिग्वेश को ऐसी ही सजा देगी या नहीं। दिग्वेश ने पहली बार यह जश्न लखनऊ और पंजाब के बीच हुए पहले मैच में मनाया था, जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट किया था।

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच में पहले बैटिंग करने वाली पंजाब ने प्रभसिमरन की पारी के दम पर 236 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान अय्यर ने 45, शशांक सिंह ने 33 जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने 30 रनों की पारी खेली। लखनऊ की ओर से आकाश सिंह और दिग्वेश को दो-दो विकेट मिले। 237 रनों के भारी-भरकम टारगेट के जवाब में एलएसजी की शुरुआत खराब रही। टीम के लिए आयुष बडोनी ने एक बार फिर से शानदार पारी खेलते हुए 74 रनों की पारी खेली। उनके अलावा आखिरी ओवरों में अब्दुल समद ने 24 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: PBKS vs LSG: जीत के बाद भी कप्तान श्रेयस अय्यर को सताया इस बात का डर, रहना होगा सावधान

The post जिसके चलते BCCI से मिली दो बार सजा, दिग्वेश राठी ने फिर की वही हरकत, VIDEO वायरल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.