IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ सीजन-18 से बाहर
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 बेहद खराब रहा है। टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। वहीं अब राजस्थान को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी नीतीश राणा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दरअसल चोटिल होने के चलते नीतीश राणा टूर्नामेंट से बाहर हुए है। नीतीश की जगह साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है।
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस की हुई एंट्री
नीतीश राणा के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने टीम में साउथ अफ्रीका के 19 साल के बाएं हाथ के खिलाड़ी लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को शामिल किया है। राजस्थान रॉयल्स के पास पहले से ही बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी हैं और आरआर के लिए प्रीटोरियस को शामिल करना एक दिलचस्प कदम है।
🇿🇦 Fearless. Power-packed. Royal!
You’ve seen him in Pink — and you’ll see him soon in IPL 2025. 🔥
Lhuan dre Pretorius steps in for Nitish Rana, who’s healing from a calf injury. Speedy recovery, Nitish bhai! 💗 pic.twitter.com/B2JzFUlKZo
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 8, 2025
खबर अपडेट हो रही है…
The post IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ सीजन-18 से बाहर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment