Header Ads

क्या भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रद्द होगा IPL 2025? खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेन से सुरक्षित जगह पहुंचाएगा BCCI

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मैच अचानक से रद्द कर दिया गया। धर्मशाला में ब्लैक आउट हो गया और मैदान पर धीरे-धीरे अंधेरा छा गया। इसके बाद आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल धर्मशाला के मैदान पर दर्शकों से ग्राउंड खाली करने की अपील करते हुए दिखाई दिए। अब सवाल यह उठता है कि आईपीएल का 18वां सीजन आगे जारी रहेगा या नहीं? इस पर बीसीसीआई की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है। बोर्ड का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बाकी मैच खेले जाएंगे या नहीं इस पर शुक्रवार यानी 9 मई को फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड सभी प्लेयर्स को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करेगा।

खिलाड़ियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा बीसीसीआई

आईपीएल में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी का बीसीसीआई खास ख्याल रखेगा। प्लेयर्स के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया जाएगा, जिसकी मदद से उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जाएगा। बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया, “हम सभी को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं। अभी के लिए मैच रद्द कर दिया गया है और स्टेडियम को खाली करा दिया गया है। हम टूर्नामेंट के भविष्य पर स्थिति को देखते हुए कल फैसला लेंगे। इस समय प्लेयर्स की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है।”

बीच में रोक दिया गया मैच

धर्मशाला के मैदान पर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच को अचानक रोक दिया गया। मैच में 10.1 ओवर का खेल ही हुआ था तभी एक-एक करके फ्लडलाइट को बंद करना शुरू कर दिया गया। देखते ही देखते सभी खिलाड़ी मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौटने लगे। इसके बाद आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल खुद मैदान पर उतरे और उन्होंने सभी दर्शकों से मैदान खाली करने की अपील की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

The post क्या भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रद्द होगा IPL 2025? खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेन से सुरक्षित जगह पहुंचाएगा BCCI appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.