IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने चली बड़ी चाल, विस्फोटक बैटर को किया टीम में शामिल
Sediqullah Atal IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी चाल चली है। दिल्ली के खेमे में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज की एंट्री हुई है। नाम है सेदिकुल्लाह अटल। अटल को दिल्ली ने हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में जोड़ा है। पिछले पांच मैचों में दिल्ली को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है। 11 मैच खेलने के बाद दिल्ली के अभी कुल 13 पॉइंट हैं। अक्षर पटेल की अगुवाई में खेल रही दिल्ली को बचे हुए तीन मैचों में से कम से कम दो में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
🚨 News 🚨
Delhi Capitals name Sediqullah Atal as a replacement for Harry Brook#TATAIPL | @DelhiCapitals | Details 🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
दिल्ली में आया अफगानी बल्लेबाज
आईपीएल 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की गाड़ी जीत की पटरी से उतर चुकी है। पिछले 5 मैचों में से दिल्ली को सिर्फ एक में जीत मिली है। बचे हुए तीन मैचों में से अक्षर पटेल की सेना को कम से कम दो मैच जीतने होंगे। दिल्ली ने अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करने के लिए अफगानी बल्लेबाज को टीम से जोड़ा है। सेदिकुल्लाह अटल की दिल्ली के खेमे में एंट्री हुई है। अटल को हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा गया है।
अटल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक कुल 49 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1507 रन ठोके हैं। दिल्ली ने उन्हें 1.25 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा है। गौरतलब है कि ब्रूक ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर दो साल का बैन भी लगा दिया है।
दिल्ली के लिए हर मैच अहम
प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब हर मुकाबला अहम हो गया है। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली को इस सीजन अब तीन मैच और खेलने हैं। इन 3 में से दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम दो मैचों में जीत चाहिए होगी। दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर पिछले कुछ मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। इसके साथ ही टीम के बॉलर्स भी लय में दिखाई नहीं दिए हैं।
The post IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने चली बड़ी चाल, विस्फोटक बैटर को किया टीम में शामिल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment