Header Ads

KKR vs CSK मैच के बाद बदल गया IPL 2025 Points Table का हाल, कोलकाता का सफर लगभग खत्म

KKR vs CSK:  7 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में सीएसके ने शानदार प्रदर्शन किया और 2 विकेट से मुकाबले अपने नाम कर लिया। केकेआर को हार के बाद बड़ झटका लगा है। टीम की उम्मीदें प्लेऑफ की रेस से खत्म हो गई हैं। केकेआर को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए न केवल बचे हुए 2 मुकाबले जीतने होंगे, बल्कि दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। इस मैच के बाद अंक तालिका का हाल बदल गया है।

केकेआर को हुआ नुकसान

केकेआर ने अपना 12वां मैच सीएसके के खिलाफ खेला। लेकिन हार के बाद केकेआर को निराश होना पड़ा। मैच के बाद अंक तलिका में केकेआर छठे नंबर पर है। टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं, और 5 मैच मैच जीते हैं। केकेआर के पास 11 अंक हैं। अगर केकेआर को बचे हुए 2 मैच में जीत भी मिलती है तो उसके पास 15 अंक होंगे। 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचना इस बार कठिन है। क्योंकि पॉइंट्स टेबल में गुजरात 16 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि आरसीबी भी 16 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। 16 अंक होने के बावजूद भी दोनों टीमों ने अब तक क्वालीफाई नहीं किया है। सीएसके, हैदराबाद और राजस्थान का सफर प्लेऑफ की रेस से खत्म हो गया है।

केकेआर बनाम सीएसके मैच के बाद अंक तालिका का हाल

टीम का नाम मैच जीत हार टाई कोई परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट (NRR)
गुजरात टाइटंस 11 8 3 0 0 16 +0.793
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 8 3 0 0 16 +0.482
पंजाब किंग्स 11 7 3 0 1 15 +0.376
मुंबई इंडियंस 12 7 5 0 0 14 +1.156
दिल्ली कैपिटल्स 11 6 4 0 1 13 +0.362
कोलकाता नाइट राइडर्स 12 5 6 0 1 11 +0.193
लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 0 0 10 -0.469
सनराइजर्स हैदराबाद ( बाहर ) 11 3 7 0 1 7 -1.192
राजस्थान रॉयल्स ( बाहर ) 12 3 9 0 0 6 -0.718
चेन्नई सुपर किंग्स ( बाहर ) 12 3 9 0 0 6 -0.992

 

The post KKR vs CSK मैच के बाद बदल गया IPL 2025 Points Table का हाल, कोलकाता का सफर लगभग खत्म appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.