Operation Sindoor के चलते मुंबई इंडियंस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानें क्या है पूरा मामला
Operation Sindoor Mumbai Indians: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मंगलवार देर रात एयर स्ट्राइक करके 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस ऑपरेशन के बाद 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस कड़ी में एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, आकासा एयर जैसी एयरलाइन ने अपनी सेवाएं को निलंबित कर दिया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की सीमा से लगे शहरों सहित कई एयरपोर्ट को 10 मई तक बंद कर दिया गया है। इसमें धर्मशाला एयरपोर्ट भी शामिल है। धर्मशाला में गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच होना है। यह दोनों टीमें पहले से ही वहां मौजूद है, जिससे कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन इसका असर मुंबई इंडियंस पर पड़ सकता है।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि टीम को यह देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा कि समाधान क्या हो सकता है। अधिकारी ने कहा कि मुंबई को 11 मई को धर्मशाला पहुंचना था, लेकिन अब चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद होने की वजह से अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक ऑप्शन है, लेकिन इसका मतलब है कि टीम को धर्मशाला जाने के लिए लंबी यात्रा करनी होगी।
🚨 INDIA LAUNCHED OPERATION SINDOOR ON PAKISTAN. 🚨 pic.twitter.com/21HSmzrXJ0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 7, 2025
‘हमें अभी इंतजार करना होगा’
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आगे कहा, ‘हमें अभी इंतजार करना होगा और देखना होगा। कोई ऑप्शन नहीं है, क्योंकि चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी बंद है। इसलिए हमें देखना होगा कि क्या किया जा सकता है। दो टीमें पहले से ही यहां हैं, और मुंबई को 11 मई को अपने मैच के लिए इस सप्ताह के आखिर में पहुंचना था। पास का ऑप्शन दिल्ली एयरपोर्ट है, लेकिन इसका मतलब है कि टीमों के लिए लंबी सड़क यात्रा होगी। हम सरकारी सलाह पर नजर रख रहे हैं और जरूरत के हिसाब से फैसला लेंगे।’
बता दें कि मुंबई 11 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी, जबकि अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली 8 मई को श्रेयस अय्यर एंड कंपनी से भिड़ेगी। यह देखना अभी बाकी है कि क्या मुंबई के मैच अन्य जगह ट्रांसफर होते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते क्या IPL 2025 पर गिरेगी गाज? BCCI ने दिया अपडेट
The post Operation Sindoor के चलते मुंबई इंडियंस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानें क्या है पूरा मामला appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment