Header Ads

न बुमराह, न राहुल, इंग्लैड दौरे पर ये 25 वर्षीय खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान

IND vs ENG: जून में टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे से पहले रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी को छोड़ दिया है। बीते दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके रोहित शर्मा ने इस बात की जानकारी फैंस के साथ साझा की। अब बड़ा सवाल ये है कि रोहित के बाद टेस्ट टीम का कप्तान कौन होगा, जिसमें जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे चल रहा है दूसरी तरफ केएल राहुल के नाम की भी चर्चा है। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर इन दोनों का ही कप्तान बनना मुश्किल माना जा रहा है।

ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्टर्स की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तान के रूप में देख रही है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है और घोषणा से पहले गिल को लेकर सेलेक्टर्स बीसीसीआई से बातचीत करेंगे।

पूरी सीरीज नहीं खेल पाएंगे बुमराह

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड दौरे पर सीरीज के सभी 5 मैच खेलने की उम्मीद काफी कम मानी जा रही है। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह पूरी सीरीज नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उनको कप्तान भी नहीं बनाया जा सकता है, हालांकि बुमराह उपकप्तान रह सकते हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह इंजर्ड हो गए थे, जिसके बाद उनको चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहना पड़ा था। वहीं आईपीएल के कुछ शुरुआती मैचों में भी बुमराह खेल नहीं पाए थे, ऐसे में बीसीसीआई बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेगी।

ये भी पढ़ें:- KKR vs CSK: सीएसके से मिली हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान, बताया कहां हुई असली चूक

The post न बुमराह, न राहुल, इंग्लैड दौरे पर ये 25 वर्षीय खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.