Header Ads

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने पलट दी मुंबई इंडियंस की किस्मत, आंकड़े देखकर नहीं होगा यकीन

Jasprit Bumrah Record: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जब से आईपीएल 2025 में एंट्री हुई है, तब से पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की किस्मत ही बदल गई है। बुमराह पिछले कुछ समय से चोट की वजह से लगातार परेशान रहे थे। यही वजह है कि हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि क्या वो अपनी पुरानी लय में लौट पाएंगे। लेकिन जब बुमराह मैदान पर उतरे, तो उन्होंने अपने हर आलोचक का मुंह बंद कर दिया है। उनके दबदबा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी वापसी के बाद टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है और प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब है।

बुमराह के टीम में शामिल होने से पहले मुंबई ने चार में से सिर्फ एक मैच जीता था। तब टीम प्लेऑफ की रेस से भी दूर जा रही थी। लेकिन उनके वापसी के बाद टीम एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। बुमराह के आने के बाद टीम ने सात में से छह मैच जीते हैं और सिर्फ एक हारा है। बड़ी बात यह है कि टीम अब तक लगातार छह मैच जीतने में सफल रही है, जिससे उसके दबदबे का अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच RCB को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, ट्रेविस हेड का Headache भी खत्म!

ऐसे हैं बुमराह के आंकड़े

आईपीएल 2025 में बुमराह ने अब तक सात मैच खेले हैं और इनमें वो 11 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ आया, जब उन्होंने सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। उनकी यह परफॉरमेंस पूरे सीजन की हाइटलाइट बन गई। बड़ी बात यह है कि बुमराह ने हर बार की तरह इस बार भी कंजूसी भरी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6.96 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। अपने इस प्रदर्शन के दम पर वो मौजूदा सीजन के सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक हैं।

लीडरशिप से भी टीम की मदद कर रहे बुमराह

उन्होंने हर टीम के खिलाफ डेथ ओवरों में बेहतरीन यॉर्कर और स्लो गेंदें डालीं, जिससे विपक्षी टीमों को रन बनाना मुश्किल हुआ। बुमराह न केवल अपने प्रदर्शन से, बल्कि अपनी लीडरशिप से भी टीम की हेल्प कर रहे हैं। एक मैच के दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को सलाह देते हुए कहा, ‘थोड़ा माइंडसेट के हिसाब से एग्रेसिव रहना है, चाहे बेशक छक्का लग जाए।’ इससे उनकी मानसिकता और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता का पता चलता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी को लेकर BCCI के इस फैसले से नाखुश सुनील गावस्कर, उठाई बड़ी मांग

The post IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने पलट दी मुंबई इंडियंस की किस्मत, आंकड़े देखकर नहीं होगा यकीन appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.