साल 2012 के बाद ओलंपिक में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन, अब तक जीते इतने मेडल
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब भारत का सफर समाप्त हो चुका है। आज पेरिस ओलंपिक का समापन होने जा रहा है। इस बार ओलंपिक में भारत गोल्ड मेडल से वंचित रहा है। टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा भी पेरिस ओलंपिक में गोल्ड नहीं जीत पाए। नीरज को इस बार सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
क्योंकि जेवलिन थ्रो में इस बार पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता है। इस बार पदक तालिका में भारत भी पाकिस्तान से पीछे ही रहा, चूंकि पाकिस्तान ने पेरिस ओलंपिक में एक गोल्ड मेडल जीता है और भारत कोई गोल्ड मेडल जीत नहीं पाया।
टोक्यो ओलंपिक के मुकाबले इस बार भारत ने जीते कम पदक
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने कुल 7 पदक जीते थे। जिसमें नीरज चोपड़ा का एक गोल्ड मेडल भी शामिल था। वहीं इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत 6 पदक जीतने में ही कामयाब रहा है। ये 6 पदक भारत ने शूटिंग, हॉकी, जेवलिन और रेसलिंग में जीते हैं। वहीं अभी भी भारत को एक और पदक की उम्मीद है, क्योंकि विनेश फोगाट के सिलवर मेडल वाले मामले पर सीएसए 13 अगस्त को अपना फैसला सुना सकता है।
🇮🇳🙌 𝗕𝗿𝗶𝗻𝗴𝗶𝗻𝗴 𝗽𝗿𝗶𝗱𝗲 𝘁𝗼 𝗼𝘂𝗿 𝗻𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻! Aman Sehrawat wins India’s sixth medal at #Paris2024 with a fantastic win over Darian Toi Cruz.
🥉 Here’s a look at all of India’s medallists at the Paris Olympics so far.@Media_SAI @WeAreTeamIndia@Paris2024
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 9, 2024
ये भी पढ़ें:- Paris Olympics का आज होगा समापन, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में LIVE देख सकेंगे समारोह
विनेश को फाइनल मुकाबले से 100 ग्राम वजन बढ़ने के चलते डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। वहीं अब भारतीय फैंस को उम्मीद है कि फैसला विनेश के पक्ष में ही आ सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा और भारत के पदकों की संख्या 6 से बढ़कर 7 हो जाएगी।
India at the Olympics after 2008:
2012 – 2 Silver, 4 Bronze.
2016 – 1 Silver, 1 Bronze.
2020 – 1 Gold, 2 Silver, 4 Bronze.
2024 – 1 Silver, 5 Bronze.– Just 1 Gold Medal from the last 4 Olympics for India. Hope we improve this record at the Los Angeles Olympics. 💔 pic.twitter.com/ZkPrKC50Pe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 10, 2024
साल 2012 से 2024 तक ओलंपिक में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन
साल 2012 ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल जीते थे। जिसमें 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। इसके अलावा साल 2016 ओलंपिक में भारत महज 2 पदक ही जीत पाया था। जिसमें एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल था। फिर साल 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल अपने नाम किए थे। जिसमें एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- Paris Olympics में भारत जीत सकता था 7 और मेडल, देखें कहां पर हो गई चूक
The post साल 2012 के बाद ओलंपिक में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन, अब तक जीते इतने मेडल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment