दलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी बने कप्तान
Duleep Trophy: बीसीसीआई की पुरुष चयन समिति ने बुधवार को दलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले दौर के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। पहले रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि दोनों खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट का घरेलू टूर्नामेंट खेल सकते हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 सितंबर, 2024 से अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में होगी।
गिल, ईश्वरन, गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर बने कप्तान
टूर्नामेंट के पहले दौर के लिए चार टीमों का ऐलान किया गया है। जिसमें टीम-ए के कप्तान शुभमन गिल, टीम-बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, टीम-सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और टीम-डी के कप्तान श्रेयस अय्यर बनाए गए हैं। खास बात यह है कि वरिष्ठ खिलाड़ी केएल राहुल को किसी भी टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है।
🚨 NEWS 🚨
Squads for first round of #DuleepTrophy 2024-25 announced
All The Details 🔽 @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/EU0RDel975
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 14, 2024
रवींद्र जडेजा खेलेंगे टूर्नामेंट
सीनियर खिलाड़ी और टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने वाले रवींद्र जडेजा ये टूर्नामेंट खेलते नजर आएंगे। जडेजा टीम-बी का हिस्सा बने हैं। जिसके कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन होंगे। मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी भी अलग-अलग टीमों का हिस्सा बने हैं।
बता दें कि भारतीय घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से ही होगी। दलीप ट्रॉफी को भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज के नाम से भी जाना जाता है। पिछले सीजन में साउथ जोन ने वेस्ट जोन को हराकर खिताब जीता था। साउथ जोन के कप्तान हनुमा विहारी थे।
टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत।
टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।
टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।
टीम डी: श्रेयस अयर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।
The post दलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी बने कप्तान appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment