PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ने वाले हैं अरशद नदीम, सामने आई बड़ी वजह
Pakistan vs Bangladesh Test Series Arshad Nadeem: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज होने जा रही है। जिसका पहला मुकाबला 21 अगस्त को कराची में खेला जाएगा। जिसको लेकर बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। वहीं इस सीरीज से पहले अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को ड्रेसिंग रूम में आने के लिए न्योता दिया है। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट का कहना है कि टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने ओलंपियन को ड्रेसिंग रूम में आने और बाबर आजम और खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए खुला निमंत्रण दिया है।
ड्रेसिंग रूम में जल्द होगी अरशद की एंट्री
पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने बताया कि हम अरशद नदीम को ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित करना पसंद करेंगे। मैंने ओलंपिक के दौरान शाहीन को उनका उत्साह बढ़ाते हुए देखा था। उनका टीम में आना और अपना स्वर्ण पदक टीम के साथ साझा करना एक शानदार उत्साह होगा, खासकर तब जब ओलंपिक भावना अभी भी हवा में है। यह एक शानदार पल था और हम उन्हें ड्रेसिंग रूम में आने का खुला निमंत्रण देते हैं।
Pakistan test cricket team captain Shan Masood praised Arshad Nadeem’s gold medal performance and vowed to bring similar joy to the nation.#TOKReports #ArshadNadeem #ShanMasood pic.twitter.com/hM3bv5BO68
— Times of Karachi (@TOKCityOfLights) August 11, 2024
ये भी पढ़ें:- Paris Olympics में गोल्ड मेडलिस्ट की सुरक्षा में लड़ाकू विमान तैनात, इस तरह कराई वतन वापसी
BREAKING NEWS! 🚨
PAKISTAN CRICKET TEAM HONORS GOLDEN BOY ARSHAD NADEEM! 🇵🇰
Jason Gillespie Welcomes Athletics Sensation to Dressing Room! 🤝
Arshad Nadeem’s Remarkable Achievements Inspire Cricket Team to Reach New Heights! 🏆
#PakistanCricket #ArshadNadeem 🎉 pic.twitter.com/Hf6XAu0Ua8
— Berzabb (@Berzabb) August 14, 2024
अरशद ने ओलंपिक में रचा इतिहास
पेरिस ओलंपिक में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर तक भाला फेंका था। इसके साथ ही अरशद नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था। अरशद ने पाकिस्तान को 40 साल के बाद ओलंपिक में मेडल दिलाया। पाकिस्तान के ओलंपिक में पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद रातों-रात स्टार बन गए। पाकिस्तान लौटने पर उनका जोरदार स्वागत भी किया गया इसके अलावा इस खिलाड़ी पर काफी पैसों की बरसात भी हुई।
ये भी पढ़ें:- मात्र 15 रुपये में मिल रहा पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच का टिकट, क्या है पूरा माजरा?
The post PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ने वाले हैं अरशद नदीम, सामने आई बड़ी वजह appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment