पाकिस्तान का वो कप्तान जो होटल में महिलाओं के साथ गया था पकड़ा, पीसीबी ने लगा दिया था बैन
Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम हमेशा से ही विवादों में रहा है। कई बार ऑनफील्ड पर भी वो दूसरी टीम के खिलाड़ियों से लड़ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने लाइव मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग करने की कोशिश तक की थी। लेकिन ऐसा विवाद भी हैं, जिस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। इस वजह से पीसीबी ने उन पर बैन तक लगाया था।
जानें क्या है पूरा मामला
पाकिस्तान की टीम को 2004 में सिंगापुर ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने के लिए जाना था। सिंगापुर जाने से एक पहले ही पाकिस्तान टीम के तीन खिलाड़ी कराची के होटल में लड़कियों के साथ पकड़े गए थे। इसमें एक नाम शाहिद अफरीदी का भी था। उनके अलावा कमरे में अतीक उज जमान और हसन रजा भी थे। सिंगापुर ट्राई सीरीज के बाद शाहिद अफरीदी को पीसीबी के सामने पेश होना पड़ा था। इस दौरान पीसीबी ने उन पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से बैन लगा दिया था।
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ को मिलेगा मौका! जानें क्या हैं मौजूदा आंकड़े
इस घटना के बाद एक इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने बताया था कि इस घटना के बाद उन्हें घर में रोज अपने माता-पिता से डांट सुननी पड़ रही थी। कुछ समय के बाद ही उनका अपनी ममेरी बहन नादिया से निकाह हो गया था।
being Shahid Afridi isnʼt for the weak 😭🗿😭pic.twitter.com/KF7D1RC9SA
— \o/¹⁰🐐|Shahid Afridiʼs era❤️🔥 (@LoyalAfridian10) August 13, 2024
उम्र को लेकर भी हुआ था विवाद
शाहिद अफरीदी की उम्र को लेकर भी कई बार विवाद हो चुका है। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी असल उम्र नहीं बताई है। इसको लेकर शाहिद अफरीदी ने कहा था कि जब पहली बार उन्होंने राष्ट्रीय अंडर 14 ट्रायल में हिस्सा लिया तो उन्हें अपनी असर उम्र नहीं पता थी। इसके बाद से ही सारी गलतफहमी शुरू हुई थी।
ये भी पढ़ें:- ‘वो मर सकती थी..’ विनेश फोगाट को लेकर कोच का दिल दहलाने वाला खुलासा
अगर शाहिद अफरीदी के करियर की बात करें तो उन्होंने 27 टेस्ट मैच में 1176 रन बनाए हैं। उन्होंने 48 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 398 वनडे मैचों में 8,064 रन बनाए है। वनडे में उनके नाम 395 विकेट भी हैं। टी20 में अफरीदी ने 98 इंटरनेशनल मैचों में 1405 रन बनाए। टी 20 में उनके नाम 97 विकेट है।
The post पाकिस्तान का वो कप्तान जो होटल में महिलाओं के साथ गया था पकड़ा, पीसीबी ने लगा दिया था बैन appeared first on News24 Hindi.
http://dlvr.it/TC1jKD
जानें क्या है पूरा मामला
पाकिस्तान की टीम को 2004 में सिंगापुर ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने के लिए जाना था। सिंगापुर जाने से एक पहले ही पाकिस्तान टीम के तीन खिलाड़ी कराची के होटल में लड़कियों के साथ पकड़े गए थे। इसमें एक नाम शाहिद अफरीदी का भी था। उनके अलावा कमरे में अतीक उज जमान और हसन रजा भी थे। सिंगापुर ट्राई सीरीज के बाद शाहिद अफरीदी को पीसीबी के सामने पेश होना पड़ा था। इस दौरान पीसीबी ने उन पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से बैन लगा दिया था।
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ को मिलेगा मौका! जानें क्या हैं मौजूदा आंकड़े
इस घटना के बाद एक इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने बताया था कि इस घटना के बाद उन्हें घर में रोज अपने माता-पिता से डांट सुननी पड़ रही थी। कुछ समय के बाद ही उनका अपनी ममेरी बहन नादिया से निकाह हो गया था।
being Shahid Afridi isnʼt for the weak 😭🗿😭pic.twitter.com/KF7D1RC9SA
— \o/¹⁰🐐|Shahid Afridiʼs era❤️🔥 (@LoyalAfridian10) August 13, 2024
उम्र को लेकर भी हुआ था विवाद
शाहिद अफरीदी की उम्र को लेकर भी कई बार विवाद हो चुका है। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी असल उम्र नहीं बताई है। इसको लेकर शाहिद अफरीदी ने कहा था कि जब पहली बार उन्होंने राष्ट्रीय अंडर 14 ट्रायल में हिस्सा लिया तो उन्हें अपनी असर उम्र नहीं पता थी। इसके बाद से ही सारी गलतफहमी शुरू हुई थी।
ये भी पढ़ें:- ‘वो मर सकती थी..’ विनेश फोगाट को लेकर कोच का दिल दहलाने वाला खुलासा
अगर शाहिद अफरीदी के करियर की बात करें तो उन्होंने 27 टेस्ट मैच में 1176 रन बनाए हैं। उन्होंने 48 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 398 वनडे मैचों में 8,064 रन बनाए है। वनडे में उनके नाम 395 विकेट भी हैं। टी20 में अफरीदी ने 98 इंटरनेशनल मैचों में 1405 रन बनाए। टी 20 में उनके नाम 97 विकेट है।
The post पाकिस्तान का वो कप्तान जो होटल में महिलाओं के साथ गया था पकड़ा, पीसीबी ने लगा दिया था बैन appeared first on News24 Hindi.
http://dlvr.it/TC1jKD
Post a Comment