Video: CAS ने क्यों टाल दिया विनेश फोगाट का मामला, क्या आने वाला है सिल्वर मेडल?
Vinesh Phogat CAS Hearing: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन बढ़ने के चलते डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। जहां भारत को विनेश से पदक की उम्मीद थी तो वहीं ये खबर आने के बाद करोड़ों भारतीयों को बड़ा झटका लगा था। फाइनल से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में अपील की थी।
जिसके बाद विनेश की अपील पर 11 अगस्त को फैसला आना था, लेकिन ये फैसला अभी तक नहीं आया है। सीएएस लगातार फैसले की तारीख को बढ़ा रहा है। अब इस मामले पर फैसला सुनाने के लिए सीएएस ने 16 अगस्त तक का समय दिया है। जिसके बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहा कि आखिर सीएसए लगातार फैसले की तारीख को क्यों बढ़ा रहा है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…
The post Video: CAS ने क्यों टाल दिया विनेश फोगाट का मामला, क्या आने वाला है सिल्वर मेडल? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment