Header Ads

19 चौके, 12 छक्के, 250 रन की मैराथन पारी, 14 साल के Mohammad Kaif ने खोल डाला धागा, मिल गया एक और ‘सूर्यवंशी’

Mohammad Kaif: 250 रनों की मैराथन पारी। 19 चौके और 12 गगनचुंबी सिक्स। वैभव सूर्यवंशी के बाद घरेलू क्रिकेट से एक और 14 साल का होनहार बल्लेबाज निकला है। नाम है मोहम्मद कैफ। 14 साल के इस लड़के ने देहरादून में खेली गई अंडर-14 राज सिंह डूंगरपूर टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से गदर मचा डाला। फाइनल मुकाबले में कैफ ने दोहरा शतक जमाया। 250 रन बनाकर कैफ नाबाद रहे।

हाल ही में कानपुर में आयोजित ट्रायल्स में कैफ का सिलेक्शन यूपी की अंडर-14 टीम में हुआ था। 3 से 5 मई तक खेले गए मुकाबले में कैफ ने अपनी काबिलियत से हर किसी को परिचित कर दिया। कैफ ने अपनी बैटिंग के दौरान 377 मिनट क्रीज पर बिताए और 66 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। कैफ के पिता मजदूरी करते हैं। कैफ के परिवार में कुल 8 लोग हैं और वह अपने घर में सबसे छोटे हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

The post 19 चौके, 12 छक्के, 250 रन की मैराथन पारी, 14 साल के Mohammad Kaif ने खोल डाला धागा, मिल गया एक और ‘सूर्यवंशी’ appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.