Header Ads

‘हिन्दुस्तान की क्रिकेट किसी की जागीर नहीं है’, गौतम गंभीर का सनसनीखेज बयान, इशारों-इशारों में किस पर साधा निशाना?

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का सनसनीखेज बयान सामने आया है। गंभीर ने उनकी लीडरशिप पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया है। गंभीर का कहना है कि उन्हें राजनीति करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है और वह यहां एक निडर टीम तैयार करने आए हैं। गंभीर ने कमेंटेटर्स पर भी निशाना साधा। भारतीय टीम के कोच ने कहा कि इंडियन क्रिकेट किसी की जागीर नहीं है। गौतम ने कहा कि कुछ लोग कमेंट्री में पिछले 25 साल से बैठे हुए हैं और उन लोगों ने गौतम के हर फैसले पर सवाल उठाए।

गंभीर ने किस पर साधा निशाना?

गौतम गंभीर ने एबीपी के शो पर बातचीत करते हुए आलोचकों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “जब मैंने इस जॉब को स्वीकार किया था, तो मुझे पता था कि अप और डाउन आएंगे। मेरा काम अपने देश को गर्व महसूस कराना है। मैं यहां एसी वाले कमेंट्री बॉक्स में बैठे कुछ लोगों को खुश करने के लिए नहीं हूं। कुछ लोग कमेंट्री बॉक्स में पिछले 25 साल से बैठे हुए हैं और भारतीय क्रिकेट को अपनी जागीर समझते हैं। हालांकि, ऐसा है नहीं। हिन्दुस्तान की क्रिकेट 140 करोड़ भारतीयों की पहचान है और वो वैसी ही रहेगी।”

‘मेरी प्राइज मनी पर उठाए सवाल’

गंभीर ने आगे कहा, “उन्होंने मेरी कोचिंग से लेकर, रिकॉर्ड्स और यहां तक कि चैंपियंस ट्रॉफी में मिली प्राइज मनी तक पर सवाल उठा दिए। मुझे इस देश को बताने की जरूरत नहीं है कि मैंने पैसा कहां छोड़ा है और कहां लगाता है। हालांकि, इस देश को यह पता होना चाहिए कि यह लोग एनआरआई बनकर भारत से पैसा कमाते हैं, लेकिन टैक्स बचाने के लिए एनआरआई बन जाते हैं। मैं हिन्दुस्तानी हूं और आखिरी दम तक हिन्दुस्तानी रहूंगा। टैक्स बचाने के लिए एनआरआई नहीं बनूंगा। मैं किसी कोजी क्लब या लॉबी का कोच नहीं हूं। मेरा काम इन सबको जवाब देना नहीं है।”

The post ‘हिन्दुस्तान की क्रिकेट किसी की जागीर नहीं है’, गौतम गंभीर का सनसनीखेज बयान, इशारों-इशारों में किस पर साधा निशाना? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.