Header Ads

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिखेगा नया नजारा, रोहित शर्मा को इस दिन मिलेगा बड़ा सम्मान

Rohit Sharma Stand: पिछले एक साल में टीम इंडिया को दो आईसीसी खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा की जिंदगी का बड़ा दिन आने वाला है। उनके नाम पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड बनाया जाएगा, जिसकी पुष्टि इस साल की शुरुआत में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने की थी। इसके तहत दिवैचा पवेलियन के लेवल 3 का नाम अब रोहित शर्मा स्टैंड रखा जाएगा। अब इस स्टैंड का नामकरण समारोह मौजूदा आईपीएल 2025 सीजन के दौरान ही आयोजित किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा स्टैंड’ का नामकरण समारोह मंगलवार 13 मई को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में होगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई की टीम को 15 मई को दिल्ली कैपिटल्स से मैच खेलना है। ऐसे में इस मैच से पहले रोहित ट्रेनिंग के लिए उस समय मुंबई में ही होंगे। रोहित इस समय आईपीएल में गजब फॉर्म में हैं, जहां उनके बल्ले से कई शानदार पारियां निकली हैं। उन्होंने अब तक दस मैचों में 32.55 की औसत और 155.02 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में उनका बल्ला शांत था, लेकिन 38 साल के इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फिफ्टी जड़कर शानदार वापसी की।

यह भी पढ़ें: ‘अब पंत को कहना चाहिए कि…’ LSG के कप्तान के खराब प्रदर्शन पर आरोन फिंच ने दी खास सलाह

माता-पिता को लेकर क्या बोले रोहित?

वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड के साथ रोहित शर्मा का नाम महान क्रिकेटर्स की लिस्ट में जुड़ जाएगा। उनसे पहले वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे कई दिग्गज क्रिकेटरों के नाम पर स्टैंड मौजूद हैं। रोहित के लिए यह सम्मान काफी मायने रखता है। उन्होंने हाल ही में इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। उन्होंने पत्रकार विमल कुमार के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि इस सम्मान के बारे में माता-पिता के साथ उनकी भावनात्मक बातचीत कैसी रही। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि जब मेरे नाम वाले स्टैंड का उद्घाटन होगा तो उन्हें आकर उसमें बैठना होगा।’ रोहित ने बताया, ‘वे आमतौर पर घर से ही मैच देखना पसंद करते हैं क्योंकि स्टेडियम में वे बहुत घबरा जाते हैं। वे ज्यादा बाहर जाना पसंद नहीं करते।’

वानखेडे़ स्टेडियम मेरे लिए सब कुछ है- रोहित 

रोहित ने आगे वानखेड़े स्टेडियम में ‘मुंबईच्या राजा, रोहित शर्मा (मुंबई के राजा, रोहित शर्मा)’ के नारे पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘जब लोग मुझे ‘मुंबई का राजा’ कहते हैं, तो मैं सच में इसकी तारीफ करता हूं। यह उनका प्यार है और मैं इसे हल्के में नहीं लेता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जहां से आया हूं, वहां तक ​​पहुंचूंगा और इस मुकाम पर पहुंचूंगा कि लोग मेरे बारे में ऐसा कहेंगे। वानखेड़े में मेरे नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा जाना काफी इमोशनल था। वह मैदान मेरे लिए सब कुछ है।’

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 6 टीमों के लिए प्लेऑफ का नया समीकरण, अब जीतने होंगे इतने मैच

The post मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिखेगा नया नजारा, रोहित शर्मा को इस दिन मिलेगा बड़ा सम्मान appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.