Header Ads

गिलक्रिस्ट-पोलक ने चुनी IPL की ऑलटाइम बेस्ट XI, रोहित-वॉर्नर बाहर, सूर्यकुमार को मिली जगह

IPL All Time Best XI: आईपीएल के 17 सीजन हो चुके हैं और 18वां जारी है। इस लीग ने ना जाने कितने ही प्लेयर्स को रातोंरात स्टार बनाया है। घरेलू क्रिकेट में गुमनाम खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर चमके हैं, तो कई विदेशी सितारों के क्रिकेट करियर में आईपीएल ने चार चांद लगाए हैं। दुनियाभर के क्रिकेटर्स इस प्लेटफॉर्म पर अपनी काबिलियत दिखाने का मौका तलाशते रहते हैं।

ऐसे में आईपीएल के 18 सीजन में से उन ग्यारह प्लेयर्स को चुनना, जिन्होंने अपने खेल से यकीनन इस लीग को जगमग किया है काफी मुश्किल काम नजर आता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने इस कठिन कार्य को कर दिखाया है। दो दिग्गजों ने मिलकर आईपीएल की ऑलटाइम बेस्ट इलेवन का चुनाव किया है।

आईपीएल की ऑलटाइम बेस्ट 11

एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने क्रिकबज के मंच पर आईपीएल को अपने खेल से विश्व क्रिकेट में मशहूर करने वाले ग्यारह प्लेयर्स को चुना। ओपनर के तौर पर गिलक्रिस्ट-पोलक ने क्रिस गेल और विराट कोहली को अपनी टीम में शामिल किया है। गेल की गिनती आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है। इस लीग में सबसे बड़ी पारी खेलने और सर्वाधिक छक्के जमाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस के नाम ही दर्ज है। वहीं, किंग कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले बल्लेबाज हैं। नंबर तीन की पोजीशन पर ‘मिस्टर आईपीएल’ का तमगा हासिल करने वाले सुरेश रैना को रखा गया है।

मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाजों को मिली जगह

गिलक्रिस्ट ने मध्यक्रम में नंबर चार की पोजीशन के लिए एबी डिविलियर्स को चुना है। डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर के दौरान फैन्स का खूब मनोरंजन किया। सूर्यकुमार यादव को भी आईपीएल की ऑलटाइम इलेवन में मौका दिया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी को भी इस टीम में शामिल किया गया है। रविंद्र जडेजा भी गिलक्रिस्ट-पोलक की टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

बुमराह गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल

ऑलराउंडर के तौर पर जडेजा के साथ-साथ सुनील नरेन को भी आईपीएल की ऑलटाइम इलेवन में मौका मिला है। गिलक्रिस्ट-पोलक ने तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को चुना है। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी जडेजा-नरेन के साथ युजवेंद्र चहल के हाथों में सौंपी गई है। चहल इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

The post गिलक्रिस्ट-पोलक ने चुनी IPL की ऑलटाइम बेस्ट XI, रोहित-वॉर्नर बाहर, सूर्यकुमार को मिली जगह appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.