बारिश से धुला PBKS vs DC मैच तो किसका होगा फायदा? फंस जाएगा प्लेऑफ का पेंच
PBKS vs DC: आईपीएल 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होनी है। हालांकि, धर्मशाला में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश की वजह से अभी तक टॉस का सिक्का भी नहीं उछल सका है। दिल्ली के लिए यह मुकाबला काफी मायने रखता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर बारिश की वजह से यह मुकाबला धुल जाता है, तो किसका फायदा होगा? बारिश के विलेन बनने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट से संतोष करना पड़ेगा। पंजाब के 12 मैच में 16 पॉइंट हो जाएंगे। हालांकि, दिल्ली के लिए कहानी बुरी तरह से फंस जाएगी।
🚨 News 🚨
Toss in Match 58 between @PunjabKingsIPL and @DelhiCapitals in Dharamshala delayed due to rain.
Stay tuned for further updates.#TATAIPL | #PBKSvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2025
The post बारिश से धुला PBKS vs DC मैच तो किसका होगा फायदा? फंस जाएगा प्लेऑफ का पेंच appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment